ब्रेकिंग…मेरठ
थाना किठौर क्षेत्र की ललियाना चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी अपराधियों पर मेहरबान।
पुलिसकर्मी अपराधियों पर नहीं कर रहे कोई कार्रवाई।
ललियाना चौकी से चंद कदमों की दूरी पर नशे का बडा कारोबार फल फूल रहा है।
अपराधी किस्म का इस्माइल उर्फ ज्वाला पुत्र फैजुल खुलेआम लंबे समय से स्मैक और अफीम बेच रहा है।
शिकायत के बाद भी नहीं कर रही पुलिस कोई कार्रवाई।
ललियाना चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों की अच्छी साठ गाठ होने के कारण नहीं होती है कोई कार्रवाई।
भारत की बात यह है कि चौकी से चंद कदमों की दूरी पर ही नशे का बड़ा कारोबार हो रहा है।
जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद भी चौकी प्रभारी नहीं कर रहे कोई कार्रवाई।
