ब्रेकिंग….संभल
जिले की पांच नदियों के जीर्णोंद्धार कर पुराना स्वरूप व पहचान दिलाने में जुटा जिला प्रशासन,
एक जिला पांच नदियां थीम पर हो रहा है काम,
चार नदियों की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराते हुए कराया गया है सौंदर्यीकरण,
बुधवार को जिलाधिकारी ने प्रेसवार्ता कर दी प्राचीन नदियों के जीर्णोंद्धार को कराए गए कार्यों की जानकारी।
सोत, महावा, आरिल, वर्धमार व महिष्मति नदी जिले के कई ब्लॉकों के गांवों से होकर गुजरती हैं।
मनरेगा के तहत कराया गया खुदाई का कार्य,
सोत नदी के जीर्णोंद्धार को लेकर प्रधानमंत्री मोदी कर चुके हैं मन की बात में तारीफ।
