ब्रेकिंग….रामपुर
सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई संपन्न,
*केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की हुई समीक्षा, प्रत्येक जरूरतमंद को जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करने के निर्देश।*
रामपुर – सांसद मोहिबुल्लाह नदवी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में सांसद ने एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, शहर विधायक आकाश सक्सेना, जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह, पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र और मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल की उपस्थिति में विकास कार्यों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा की।
उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), आयुष्मान आरोग्य मंदिर, जननी सुरक्षा योजना, आभा आईडी और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सहित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी विभागीय अधिकारियों से ली।
सांसद ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सही ढंग से पहुंचे इसके लिए आवश्यक है कि योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाये और इसकी जानकारी आम जनमानस तक पहुंचाने का हर सम्भव प्रयास किया जाये।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं में बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है।
सभी अधिकारी सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें तो निश्चित ही सफलता हासिल होगी और जनपद में शिक्षा और स्वास्थ्य के स्तर को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाया जा सकेगा।
जरूरतमंद को योजनाओं से जोड़कर उन्हें लाभ दिलायें।
मा. सांसद ने कहा कि सड़क हादसों को रोकने और सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में लगातार हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं, जो प्रशंसनीय है।
एमएलसी ने कहा कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद में अधिकारियों द्वारा किया जाए, जिससे प्रधानमंत्री के लक्ष्य के अनुसार 2047 तक देश को विकसित भारत के रूप में पूरे विश्व में स्थापित कराएंगे।
उन्होंने कहा कि बच्चों, महिलाओं, युवा और किसानों सहित समाज के प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति के लिए चलायी जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को मिले।
शहर विधायक आकाश सक्सेना ने सभी अधिकारियों से कहा कि आम जनमानस के हित में कार्य करें।
उन्होंने कहा कि जनपद रामपुर में सभी योजनाओं में पूर्व की तुलना में अधिक प्रगति देखने को मिल रही है।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बिना भेदभाव के कार्य करें और पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाएं।
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को प्राइवेट स्कूलों में लगातार बढ़ाई जा रही फीस को लेकर स्कूलों में जांच करने और ऐसे स्कूलों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए भी कहा।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि प्राइवेट अस्पताल को लाइसेंस देते समय यह जांच अवश्य करा लें कि कोई भी अस्पताल आवासीय क्षेत्र में न हो तभी एनओसी जारी की जाए।
जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने कहा की दिशा की बैठक का मुख्य उद्देश्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के सहयोग से जिले के विकास की रूपरेखा तैयार करना है।
उन्होंने जनपद में कराए जा रहे विकास कार्यों से सभी जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया।
उन्होंने सांसद एवं जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि बैठक में प्राप्त सभी सुझाव एवं निर्देशों की समीक्षा कर योजनाओं को पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ क्रियान्वित किया जाएगा।
बैठक में ब्लॉक प्रमुख और संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
