ब्रेकिंग…..संभल
संभल हिंसा मामले में सांसद बर्क के घर पहुंची पुलिस।
सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर नहीं मिले, घर पर थीं
सिर्फ महिलाएं।
पुलिस ने 41A का नोटिस तामील कराने के लिए दी दस्तक।
दूसरे सर्वे के दौरान हुई हिंसा में सांसद को किया गया था नामजद।
सपा विधायक के पुत्र सुहेल इकबाल भी केस में नामजद।
संभल कोतवाली के केस संख्या 335/24 में दर्ज हुआ था मामला।
थाना नखासा क्षेत्र के दीपा सराय मोहल्ले में स्थित है सांसद का
आवास।
पुलिस की कार्रवाई जारी, मामले पर सबकी नजर।
