Friday, September 12, 2025
HomeIN24 Liveमलपुरा-खून से पत्र लिखकर की हाइवे की बदहाली को दुरुस्त करने की...

मलपुरा-खून से पत्र लिखकर की हाइवे की बदहाली को दुरुस्त करने की मांग

ब्रेकिंग….मलपुरा

खून से पत्र लिखकर की हाइवे की बदहाली को दुरुस्त करने की मांग।

*मलपुरा।* आगरा ग्वालियर हाईवे के नगला माकरोल पर 3 दिन से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता व सिस्टम तो सुधरेगा संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आज  सोमवार को केंद्रीय राष्ट्रीय परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व सड़क परिवहन मंत्री यूपी उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नाम अपने खून से पत्र लिखा और जल्द से जल्द हाइवे व बदहाल रास्ते को दुरुस्त व नाला निर्माण की मांग की ।

धरनारत नेताओं ने एनएचएआई व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को  भू माफियाओं के इशारे पर काम करने का आरोप भी लगाया।

नाले को नहीं बनाने का आरोप लगाया किसान नेता श्याम सिंह चाहर खून के पत्र में लिखा।

कि जनपद आगरा में शासन प्रशासन किसानों की आवाज को दबाने का काम कर रहा है।

किसान व संगठन के कार्यकर्ता 3 दिन से धरना हाइवे के जीर्णोद्धार को धरना दे रहे हैं।

लेकिन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी किसानों के बीच उनकी पीड़ा सुनने नहीं पहुंचा है।

अगर किसानों की पीड़ा को जल्द से जल्द नहीं सुना गया तो अगली कड़ी में किसान  लेट कर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचेंगे और वहां पर प्रदर्शन करेंगे।

फिर भी उनकी आवाज को अनसुना किया गया तो किसान व पीड़ित मिलकर बदहाल हाईवे पर गड्ढा खोदकर भू समाधि भी लेने का काम करेंगे।

*नायब तहसीलदार अनशन स्थल पर खत लेने पंहुचे*

आगरा ग्वालियर रोड पर नगला मांकरोल,इटोरा,नगला पदमा, सराय मलूक चंद, रोहता बाग में पांच वर्ष से रोड पर जलभराव की विकराल समस्या हैं जलजमाव की समस्या  निराकरण के लिए नाला व सड़क निर्माण की मांग को लेकर  तीन दिन से किसान नेता श्याम सिंह चाहर,  नीरज शर्मा व किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह नेशनल हाईवे के नगला मांकरोल पर प्रभावित लोगों के साथ अनशन पर हैं।

धरना प्रदर्शन के तीसरे दिन शासन प्रशासन द्वारा सुनवाई न होने पर  किसानों ने खून से पत्र लिखने का काम किया जिस पत्र को लेने अनशन स्थल पर नायाब  तहसीलदार रजनीश रंधावा पहुँचे।

नायाब तहसीलदार ने आश्वसत किया कि आपके खत को जिलाधिकारी के माध्यम केंद्र व प्रदेश सरकार तक समयाविधि में पंहुचा दिया जायेगा

अनशनकारी किसान नेता श्याम सिंह चाहर,सिस्टम तो सुधरेगा के नीरज शर्मा व किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन व संबंधित विभाग प्रभावित लोगों की नाला व सड़क निर्माण की समस्या का समाधान में उदाशीनता व डालमडोल रवैया का खामियाजा स्थानीय लोगों के साथ ही ग्वालियर रोड पर चलने वाले को देश विदेश के यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।

जिसे  किसी कीमत वर्दास्त नहीं किया जायेगा, यह हाइवे आगरा की छवि को धूमिल करने का कार्य कर रहा हैं।

धरने के तीसरे दिन किसान नेताओं की गिरती हालत पर  सीएमओ आगरा ने अपनी टीम भेज कर हालात व किसानों के स्वास्थ्य का जायजा लिया किसानों की हालत दिन ब दिन क्षीण होती जा रही हैं ।

अनशन पर देवेंद्र कुमार फौजी ,नागेंद्र , रामू चौधरी , नरेंद्र फौजदार , सुनील फौजदार , विवेक चाहर ,  हाकिम सिंह ,  राकेश कुमार , अशोक कुमार ,  सुखवीर सिंह राणा , चित्रा सिंह , वासुदेव कुशवाह , देशराज कश्यप ,  केपी चाहर , सुरेंद्र सिंह , जितेंद्र कुमार , विकम सिंह ,  मनीष कुमार , टीटू कुशवाह , मनीष कुशवाह ,जयवीर सिंह , पप्पू दिवाकर , खेत सिंह जाट , कोमल सिंह , हरिओम,  रामनाथ शर्मा , लाखन सिंह , विशंभर सिंह , चक्खन लाल जाटव , सतीश कुमार ,  खेमचंद , सुखबीर सिंह ,  गेंदालाल , बाबूलाल , सौरभ शर्मा ,  सतीश बघेल  , पीयूष शर्मा ,  राजकुमार , सुरेश पारस ,  धीरज चंदेल ,  शगुन कुशवाह , कुमारपाल चाहर ,  आसिफ ,  पवन कुमार , अनिल शर्मा सहित सहित अन्य ग्रामवासी मौके पर उपस्थित थे सभी ने एकजुट एक स्वर में नाला निर्माण व हाइवे के जीर्णोद्धार  की मांग की ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

आगरा-थाना सिकंदरा पुलिस की बड़ी कार्रवाईलखनऊ-राजधानी लखनऊ में लगातार एलडीए के द्वारा की जा रही प्रॉपर्टी डीलरों पर बड़ी कार्रवाईपीलीभीत-महिला बन दरोगा ने लकड़हारे का संबंध पीलीभीत जनपद के एक मंत्री के साथ जोड़ालखनऊ-मुख्यमंत्री ने जनपद लखनऊ में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लियालखनऊ-हरदोई मार्ग पर काकोरी के पास टैंकर की टक्कर के बाद रोडवेज बस 50 फीट गहरी खाई में पलट गईआगरा-थाना सिकंदरा के रुनकता-किरावली रोड पर दबंगई का हंगामासंभल-उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने किया विरोध प्रदर्शनललितपुर-IN24Live की खबर का हुआ दमदार असर, हरकत में आया नगर पालिका प्रशासनसंभल-विकसित उत्तर प्रदेश 2047अभियान के अंतर्गत उठो बढ़ो करो निर्माणएटा-दुकानों में विस्फोट, बिल्डिंग धराशायी, पुलिस जांच में जुटीलखनऊ-महिला टीचर ने स्कूल संचालक को पीटालखनऊ-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने किया हाउस अरेस्टमथुरा-पारिवारिक कलह के चलते भाई ने भाई की गोलीमार की हत्याआगरा-मकान का छज्जा गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग दवेलखनऊ-STF ने अंतरराष्ट्रीय वन्य जीव तस्करी गिरोह का सदस्य दबोचासंभल-संभल में स्थापित होगी ATS की यूनिट, संभल हिंसा के बाद शासन ने लिया निर्णयपीलीभीत-पीलीभीत में घटी एक ऐसी घटना जिसे सुनकर दिल दहल जाएसंभल-थाना बनियाठेर क्षेत्र के ग्राम अकरोली में दो दिन पूर्व हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासासंभल-बहजोई में काजल एजेन्सीज पर खाद्य विभाग का छापाआगरा-यमुना के रौद्र रूप से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त