आपको बता दे मथुरा के गोवर्धन में 7 दिन लगातार परिक्रमा जारी रहेगी,
दिनांक 4 जुलाई से 11 जुलाई तक निरंतर श्रद्धालु परिक्रमा करेंगे लाखों श्रद्धालु,
गोवर्धन में लगातार मथुरा के जिलाधिकारी सीपी सिंह,मथुरा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार,एसपी देहात और पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण कर रहे हैं,
श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था परिक्रमा को लेकर लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है और परिक्रमा मार्ग में लाइट एवं रोशनी से परिक्रमा मार्ग जगमगा रहा हे,
आज से भक्तों ने साप्ताहिक परिक्रमा गुरु पूर्णिमा को लेकर जारी कर दी जिसमें हजारों भक्त लोग परिक्रमा करते नजर आए,
जिलाधिकारी सीपी सिंह ने गोवर्धन परिक्रमा मार्ग के निरीक्षण के बाद दी जानकारी।
मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीण चौपाल मे किया प्रतिभाग,
हरदोई – मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने ग्रामीण चौपाल गौरा डांडा विकास खण्ड टड़ियावां में प्रतिभाग किया गया तथा जनसामान्य की समस्याओं का मौके पर निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
ग्रामीण चौपाल का आयोजन ग्राम पंचायत सचिवालय परिसर, गौरा डांडा में किया गया, जिसमें विभिन्न विभागांें यथा समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, चिकित्सा विभाग, पशु पालन विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग तथा कृषि विभाग द्वारा विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के पंजीकरण हेतु काउन्टर लगाकर पंजीकरण किए गए तथा ब्लाक स्तरीय अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कम से कम चार बजे तक पंजीकरण काउन्टर चलाकर पात्र ग्रामीणों के पंजीकरण हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र जारी होने के बारे में ग्रामवासियों से पूछा गया तथा सरकारी अस्पताल में जन्म लिए बच्चों के बारे में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, टड़ियावां को निर्देशित किया गया कि दो दिन में जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करें।
ग्रामवासियों द्वारा हैण्डपम्प खराब होने की शिकायत की गयी।
खण्ड विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कुल 47 हैण्डपम्प लगे हैं।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत सचिव आशीष बाजपेई को निर्देशित किया गया कि वह सभी 47 हैण्डपम्पों का स्थलीय निरीक्षण कर लें तथा सभी खराब हैण्डपम्प ठीक कराकर एक सप्ताह में लिखित रूप से अनुपालन आख्या दें।
कुछ ग्रामीणों द्वारा रेनू यादव कोटेदार के कम राशन देने की शिकायत की गयी।
मौके पर उपिस्थत रजनीश सिंह, पूर्ति निरीक्षक को ग्रामीणों के बयान लेकर दोषी पाये जाने की स्थिति में कोटेदार के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
मुख्य विकास अधिकारी ने कोटेदार को सभी अन्त्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिये गये तथा जनसामान्य को आयुष्मान कार्ड की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया गया।
प्राथमिक शिक्षा के बारे में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अभिभावकों एवं बच्चों एम0डी0एम0 मिलने, पुस्तकें प्राप्त होने तथा स्कूलों की साफ-सफाई के बारे में निर्देश दिये गये।
चौपाल के बाद मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया गया तथा सचिवालय की पुताई एवं सुव्यवस्थित कराने के निर्देश दिये गये साथ ही परिसर में बाउन्ड्री के किनारे शोभाकारी वृक्ष लगाने के निर्देश ग्राम पंचायत सचिव को बदये गये।
ग्राम भ्रमण के दौरान ग्रामीणों द्वारा नालियों की सफाई एवं मरम्मत कराये जाने का अनुरोध किया गया तथा छोटे के घर से सागर के घर तक लगभग 200 मीटर नाली व खण्डंजे में क्रास पाईप डालने डाल दिया जाये ताकि जल निकासी हो सके।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सहायक विकास अधिकारी पंचायत को उक्त नाली की सफाई कराने एवं बजट की उपलब्धता के आधार पर नई नाली एवं तात्कालिकता के दृटिगत क्रास पाईप डलवाने के निर्देश दिये गये।
साथ ही रोस्टर बनाकर सर्वप्रथम स्कूलों तदोपरांत गलियों की सफाई कराने के निर्देश दिये गये।