Friday, September 12, 2025
Home Blog Page 73

आगरा-अतिक्रमण पर गरजा नगर निगम का महाबली

0

ब्रेकिंग…आगरा

अतिक्रमण पर गरजा नगर निगम का महाबली,

आगरा कैंट स्टेशन रोड पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान,

सड़क और फुटपाथ पर लगी दुकानों पर गरजा महाबली,

दर्जनों अतिक्रमण को हटाया गया,

लोगों ने बांस बल्ली से बना ली थी दुकानें,

सड़क व फुटपाथ पर लगी ठेल ढकेल को भी हटाया गया,

अतिक्रमण करने वालों को दी गई चेतावनी,

दुबारा अतिक्रमण कर सड़क व फुटपाथ घेरा तो होगी कानूनी कार्यवाही,

शाम को लोगों का निकलना हो जाता है मुश्किल,

आगरा कैंट और लाल कुर्ती का पुलिस फोर्स रहा मौजूद,

पुलिस की मौजूदगी में चला अभियान।

संभल-गाजियाबाद सीबीआई का रेलवे इंजिनियर बिभाग कार्यालय पर छापा

0

ब्रेकिंग संभल

गाजियाबाद सीबीआई का रेलवे इंजिनियर बिभाग कार्यालय पर छापा,

सीबीआई के छापे से रेलवे मे मचा हड़कंप,

वित्तीय अनियमितत्ता और भुगतान केq बदले रिश्वत की शिकायत पर सीबीआई का छापा,

IOW और AEN कार्यालय मे खगाले दस्ताबेज,

कुछ अभिलेख किए टीम ने जब्त,

सहायक अभियंता से घंटो पूछताछ करने के बाद साथ ले गईं सीबीआई टीम,

रेलवे ट्रेक पर कार्य के भुगतान का बताया जा रहा मामला,

चंदौसी स्तिथ रेलवे कार्यालय का मामला।

संभल-पीएम हाउस पहुंचे गुन्नौर से सपा विधायक राम खिलाडी यादव

0

ब्रेकिंग संभल

पीएम हाउस पहुंचे गुन्नौर से सपा विधायक राम खिलाडी यादव,

मृतको के परिजनों से मिल क़र शोक संवेदना व्यक्त की,

यह सड़क हादसा दुःखद 8 लोगों की मौत हुईं,

पीएम हाउस की व्यवस्था पर सपा विधायक ने खडे किए सवाल,

फ्रिजर खराब पड़ा है यह सुचारु रहना चाहिए लेकिन बंद पड़ा है,

डीएम से मिल क़र पीएम हाउस की अव्यवस्थाओ से अवगत कराया जायेगा,

संभल जिले के गांव वहांपुर स्थित सरकारी अस्पताल मे अस्थाई संचालित है पीएम हाउस।

आगरा-आगरा में युवक के लाइव सुसाइड का मामला

0

ब्रेकिंग…आगरा

आगरा में युवक के लाइव सुसाइड का मामला,

पत्नी की बेवफाई और ससुराल वालों से तंग आकर युवक ने उठाया आत्मघाती कदम,

8 महीने पहले ही हुई थी युवक की खंदौली की रहने वाली युवती निशा से शादी,

शादी के बाद से पत्नी कर रही थी परेशान -पड़ोसी,

आए दिन घर में होता था क्लेश,दौड़ा पहले भी पत्नी से युवक गौरव का हुआ था झगड़ा -पड़ोसी,

पत्नी ने युवक का दबा दिया था गला -पड़ोसी,

झगड़े के बाद अपने मायके चली गई थी पत्नी,

ससुराल वाले भी युवक को करते थे तंग -पड़ोसी

मृतक गौरव ने पत्नी के उत्पीड़न की पुलिस से भी की थी शिकायत,थाने में दी थी तहरीर- पड़ोसी।

मथुरा-गोवर्धन परिक्रमा आस्था का सैलाब जारी

0

ब्रेकिंग…मथुरा

गोवर्धन परिक्रमा आस्था का सैलाब जारी,

आपको बता दे मथुरा के गोवर्धन में 7 दिन लगातार परिक्रमा जारी रहेगी,

दिनांक 4 जुलाई से 11 जुलाई तक निरंतर श्रद्धालु परिक्रमा करेंगे लाखों श्रद्धालु,

गोवर्धन में लगातार मथुरा के जिलाधिकारी सीपी सिंह,मथुरा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार,एसपी देहात और पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण कर रहे हैं,

श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था परिक्रमा को लेकर लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है और परिक्रमा मार्ग में लाइट एवं रोशनी से परिक्रमा मार्ग जगमगा रहा हे,

आज से भक्तों ने साप्ताहिक परिक्रमा गुरु पूर्णिमा को लेकर जारी कर दी जिसमें हजारों भक्त लोग परिक्रमा करते नजर आए,

जिलाधिकारी सीपी सिंह ने
गोवर्धन परिक्रमा मार्ग के निरीक्षण के बाद दी जानकारी।

संभल-बारात की निकासी के समयगांव के ही दो पक्षों मे जमकर मारपीट

0

ब्रेकिंग संभल

बारात की निकासी के समयगांव के ही दो पक्षों मे जमकर मारपीट,

दोनों ओर से चलें जमकर लाठी डंडे चार लोग घायल,

दूल्हा के परिवार के एक महिला सहित चार लोग घायल,

घायलों को भेजा गया सरकारी अस्पताल,

सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी मोके से फरार,

गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव मीरमपुर का मामला।

संभल-तेज रफ़्तार बुलेरो कार सड़क किनारे बने इंटर कॉलेज की दीवार मे घुसी

0

बिग ब्रेकिंग संभल

तेज रफ़्तार बुलेरो कार सड़क किनारे बने इंटर कॉलेज की दीवार मे घुसी,

दूल्हा सहित पांच लोगों की मौत से मचा हड़कंप,

मरने बालों मे दूल्हा और महिला और तीन मासूम शामिल,

न्यू मॉडल बुलेरो गाडी मे सवार थे 14 लोग,

मोके पर मची चीख पुकार पहुंची पुलिस,

पुलिस ने सभी घायलों को कराया सरकारी अस्पताल मे भर्ती,

थाना जुनावई क्षेत्र के गांव जुनावई स्थित जनता इंटर कॉलेज का मामला।

रायबरेली-रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से मचा हड़कंप

0

ब्रेकिंग….रायबरेली

रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से मचा हड़कंप,

भदोखर थाना क्षेत्र के औघड़ आश्रम के सामने रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शव की स्थिति बेहद खराब थी, जिससे साफ अंदाज़ा लगाया जा रहा है।

इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोग भी डरे-सहमे नजर आ रहे हैं।

अयोध्या-अयोध्या में आतंकी खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने एनएसजी हब बनाने का लिया बड़ा फैसला

0

ब्रेकिंग….अयोध्या

अयोध्या में आतंकी खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने एनएसजी हब बनाने का लिया बड़ा फैसला।

योगी कैबिनेट ने अयोध्या के कैंटोनमेंट एरिया में एनएसजी हब बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

अयोध्या में एनएसजी का इंटीग्रेटेड हब बनाने की योजना है।

गृह मंत्रालय की तैयारी है कि सुरक्षा के लिए फोर्स तैनात किए जाएं।

राम मंदिर को लेकर लगातार आतंकी अलर्ट जारी होता रहता है।

इसके अलावा 5 जुलाई 2005 को राम मंदिर पर फिदायीन हमला भी हो चुका है।

अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो चुका है।

अब इसकी सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।

अयोध्या में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड यानि एनएसजी का हब बनाया जाएगा।

कश्मीर में पिछले तीन दिनों में तीन आतंकी हमलों के बाद देशभर में संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा पर जोर दिया जा रहा है।

अयोध्या इस क्रम में सबसे अधिक चर्चा में आ गया है।

अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के बाद लगातार यहां की सुरक्षा पर सवाल उठाते रहे हैं।

राम मंदिर की सुरक्षा को पुख्ता किया जाए इसके लिए एनएसजी हब बनाने की योजना है।

दरअसल 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है।

हर रोज लगभग डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु के यहां दर्शन कर रहे हैं।

ऐसे में यहां की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए जाने पर जोर दिया जा रहा है।

केंद्र सरकार की ओर से अयोध्या में एनएसजी हब बनाने योजना तैयार की गई है।

एनएसजी हब में ट्रेनिंग के साथ-साथ ब्लैक कैट कमांडो की तैनाती भी होगी।

कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि कैंटोनमेंट एरिया में 8 एकड़ जमीन पर एनएसजी हब बनाया जाएगा।

इसके लिए एनएसजी को निशुल्क 99 साल का पट्टा दिया जा रहा है।

कमिश्नर ने बताया कि अयोध्या को लेकर आतंकी हमले के इनपुट आते रहते हैं।

पहले भी फ़िदाइन हमला हो चुका है।

आतंकी जैसे स्थिति से निपटने के लिए विशेष रूप से इस योजना पर काम किया जा रहा है।

जल्द ही इसे जमीन पर उतारने की तैयारी शुरू हो जाएगी।

हरदोई-मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीण चौपाल मे किया प्रतिभाग

0

ब्रेकिंग….हरदोई

मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीण चौपाल मे किया प्रतिभाग,

हरदोई – मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने ग्रामीण चौपाल गौरा डांडा विकास खण्ड टड़ियावां में प्रतिभाग किया गया तथा जनसामान्य की समस्याओं का मौके पर निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।

ग्रामीण चौपाल का आयोजन ग्राम पंचायत सचिवालय परिसर, गौरा डांडा में किया गया, जिसमें विभिन्न विभागांें यथा समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, चिकित्सा विभाग, पशु पालन विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग तथा कृषि विभाग द्वारा विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के पंजीकरण हेतु काउन्टर लगाकर पंजीकरण किए गए तथा ब्लाक स्तरीय अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कम से कम चार बजे तक पंजीकरण काउन्टर चलाकर पात्र ग्रामीणों के पंजीकरण हेतु निर्देशित किया गया।

उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र जारी होने के बारे में ग्रामवासियों से पूछा गया तथा सरकारी अस्पताल में जन्म लिए बच्चों के बारे में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, टड़ियावां को निर्देशित किया गया कि दो दिन में जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करें।

ग्रामवासियों द्वारा हैण्डपम्प खराब होने की शिकायत की गयी।

खण्ड विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कुल 47 हैण्डपम्प लगे हैं।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत सचिव आशीष बाजपेई को निर्देशित किया गया कि वह सभी 47 हैण्डपम्पों का स्थलीय निरीक्षण कर लें तथा सभी खराब हैण्डपम्प ठीक कराकर एक सप्ताह में लिखित रूप से अनुपालन आख्या दें।

कुछ ग्रामीणों द्वारा रेनू यादव कोटेदार के कम राशन देने की शिकायत की गयी।

मौके पर उपिस्थत रजनीश सिंह, पूर्ति निरीक्षक को ग्रामीणों के बयान लेकर दोषी पाये जाने की स्थिति में कोटेदार के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

मुख्य विकास अधिकारी ने कोटेदार को सभी अन्त्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिये गये तथा जनसामान्य को आयुष्मान कार्ड की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया गया।

प्राथमिक शिक्षा के बारे में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अभिभावकों एवं बच्चों एम0डी0एम0 मिलने, पुस्तकें प्राप्त होने तथा स्कूलों की साफ-सफाई के बारे में निर्देश दिये गये।

चौपाल के बाद मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया गया तथा सचिवालय की पुताई एवं सुव्यवस्थित कराने के निर्देश दिये गये साथ ही परिसर में बाउन्ड्री के किनारे शोभाकारी वृक्ष लगाने के निर्देश ग्राम पंचायत सचिव को बदये गये।

ग्राम भ्रमण के दौरान ग्रामीणों द्वारा नालियों की सफाई एवं मरम्मत कराये जाने का अनुरोध किया गया तथा छोटे के घर से सागर के घर तक लगभग 200 मीटर नाली व खण्डंजे में क्रास पाईप डालने डाल दिया जाये ताकि जल निकासी हो सके।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सहायक विकास अधिकारी पंचायत को उक्त नाली की सफाई कराने एवं बजट की उपलब्धता के आधार पर नई नाली एवं तात्कालिकता के दृटिगत क्रास पाईप डलवाने के निर्देश दिये गये।

साथ ही रोस्टर बनाकर सर्वप्रथम स्कूलों तदोपरांत गलियों की सफाई कराने के निर्देश दिये गये।

आगरा-यमुना पुल पर पहुंच युवक ने खड़ी की बाइक और लगा दी यमुना में छलांगपीलीभीत-जनपद के नेपाल बॉर्डर सीमा पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव के निर्देशन में एसएसबी,पीएसी एवं थाना माधोटांडा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के दृष्टिगत सतर्क निगरानी एवं और फुट पेट्रोलिंग की जा रही है।आगरा-धरना प्रदर्शन के दौरान दिव्यांगों ने किया आत्मदाह का प्रयासआगरा-आधा दर्जन से अधिक युवकों ने आबकारी निरक्षक के सामने सिपाहियों को पीटारायबरेली-खेत में महिला से गैंगरेप की घटना को दिया गया अंजाम, दबंगों ने दी जान से मारने की धमकीआगरा-थाना सिकंदरा पुलिस की बड़ी कार्रवाईलखनऊ-राजधानी लखनऊ में लगातार एलडीए के द्वारा की जा रही प्रॉपर्टी डीलरों पर बड़ी कार्रवाईपीलीभीत-महिला बन दरोगा ने लकड़हारे का संबंध पीलीभीत जनपद के एक मंत्री के साथ जोड़ालखनऊ-मुख्यमंत्री ने जनपद लखनऊ में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लियालखनऊ-हरदोई मार्ग पर काकोरी के पास टैंकर की टक्कर के बाद रोडवेज बस 50 फीट गहरी खाई में पलट गईआगरा-थाना सिकंदरा के रुनकता-किरावली रोड पर दबंगई का हंगामासंभल-उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने किया विरोध प्रदर्शनललितपुर-IN24Live की खबर का हुआ दमदार असर, हरकत में आया नगर पालिका प्रशासनसंभल-विकसित उत्तर प्रदेश 2047अभियान के अंतर्गत उठो बढ़ो करो निर्माणएटा-दुकानों में विस्फोट, बिल्डिंग धराशायी, पुलिस जांच में जुटीलखनऊ-महिला टीचर ने स्कूल संचालक को पीटालखनऊ-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने किया हाउस अरेस्टमथुरा-पारिवारिक कलह के चलते भाई ने भाई की गोलीमार की हत्याआगरा-मकान का छज्जा गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग दवेलखनऊ-STF ने अंतरराष्ट्रीय वन्य जीव तस्करी गिरोह का सदस्य दबोचा