Friday, September 12, 2025
Home Blog Page 74

एटा-संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर बेड पर मिला किशोरी का शव, पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी

0

ब्रेकिंग…एटा

संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर बेड पर मिला किशोरी का शव, पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी।

एटा – जनपद के थाना सकरौली क्षेत्र के अंतर्गत गांव बारा समसपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक 20 वर्षीय युवती का शव खून से लथपथ हालत में उसके घर के कमरे में बेड पर मिला।

युवती की कुछ दिन पूर्व ही सगाई हुई थी और जल्द ही विवाह होने वाला था।

शव मिलने के बाद परिजनों व ग्रामीणों में सनसनी फैल गई है।

युवती की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, जिससे मामले को लेकर निर्मम हत्या की आशंका जताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा, क्षेत्राधिकारी जलेसर व थाना सकरौली पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को भी मौके पर बुलाया गया है, जो पूरे घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रहे हैं।

फिलहाल हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच में जुटी है।

परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।

धौलपुर-डिस्कॉम सीएमडी आरती डोगरा एक दिवसीय दौरे पर पहुंची धौलपुर

0

ब्रेकिंग…धौलपुर

डिस्कॉम सीएमडी आरती डोगरा एक दिवसीय दौरे पर पहुंची धौलपुर।

धौलपुर पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले थर्मल पावर प्लांट का निरीक्षण किया।

जहां उन्होंने थर्मल पावर प्लांट को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इसके बाद सीएमडी विद्युत निगम कार्यालय धौलपुर पहुंची।

विद्युत निगम कार्यालय में पहुंचने के बाद सीएमडी ने अधिकारियों की बैठक लेने के साथ ही स्टोर का निरीक्षण किया।

जहां स्टोर में नीलाम किया जा चुके ट्रांसफार्मरों को खरीदने वाली कंपनी द्वारा ना उठाए जाने पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई।

डिस्कॉम सीएमडी ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने विद्युत निगम के रेवेन्यू विभाग के साथ धौलपुर जिले के विद्युत निगम की दूसरी व्यवस्थाओं को लेकर जानकारियां जुटाई हैं।

उन्होंने बताया कि किसी भी उपभोक्ता को निगम द्वारा अगर दिक्कत आती हैं, तो वह उच्च अधिकारियों से संपर्क कर सकता हैं।

जिले में विद्युत छीजत को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों से वार्तालाप कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

धौलपुर विद्युत निगम कार्यालय में सीएमडी के आने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अपनी-अपनी शिकायत लेकर सीएमडी से मिलने के लिए पहुंचे।

जहां सीएमडी ने लोगों की एक-एक समस्या को गंभीरता से सुनकर मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को उनकी समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

सीएमडी के साथ निरीक्षण के दौरान भरतपुर जोनल चीफ उमेश गुप्ता, धौलपुर अधीक्षण अभियंता आरके वर्मा सहित निगम के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

हरिद्वार-“गुप्ता चाट भंडार की आड़ में गुलफाम की दुकान, प्रशासन की निगरानी पर उठे सवाल”

0

ब्रेकिंग…हरिद्वार

“गुप्ता चाट भंडार की आड़ में गुलफाम की दुकान, प्रशासन की निगरानी पर उठे सवाल”,

“हरिद्वार के नारसन बॉर्डर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ कांवड़ यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की आस्था से खुला छल हुआ है।

‘गुप्ता चाट भंडार’ नाम से चल रही एक दुकान की सच्चाई तब उजागर हुई जब श्रद्धालुओं ने पेमेंट के लिए QR कोड स्कैन किया — और उसमें मालिक का नाम ‘गुलफाम’ निकला।

इस खुलासे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

लोग हैरान हैं कि कैसे फर्जी नाम से दुकान चला कर धार्मिक यात्रियों को गुमराह किया जा रहा था।

जबकि प्रशासन ने यात्रा से पहले ही साफ निर्देश दिए थे कि कोई भी प्रतिष्ठान अपनी असली पहचान नहीं छुपा सकता।

इसके बावजूद यह धोखाधड़ी सामने आना प्रशासनिक निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि धार्मिक यात्राओं के दौरान इस तरह की हरकतें आस्था से सीधा खिलवाड़ हैं।

अब प्रशासन पर दबाव है कि इस मामले में सख़्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।”

“तो ये थी हरिद्वार के नारसन बॉर्डर से बड़ी खबर, जहाँ ‘गुप्ता चाट’ की आड़ में सामने आई एक नई सच्चाई।

प्रशासन अब जांच में जुट गया है।

देखना होगा कि इस मामले में कितनी सख्ती बरती जाती है।

संभल-बीमा कंपनी अदा करे 5130000 रु – उपभोक्ता आयोग

0

ब्रेकिंग….संभल

बीमा कंपनी अदा करे 5130000 रु – उपभोक्ता आयोग,

संभल – बहजोई निवासी ममता देवी के पति ने एक्सिस बैंक से अपने व्यापार करने के लिए ऋण लिया था जिसकी सुरक्षा हेतु बैंक ने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से उनकी एक जीवन बीमा पॉलिसी 51 लाख ₹30000 की जारी की ममता के पति की मृत्यु 27 अगस्त 2023 को घर परी हो गई थी बैंक अपने ऋण की वसूली के लिए परिवादिनी पर दबाव बनाया जाने लगा तब परिवादिनी का कहना था कि मेरे पति की मृत्यु के उपरांत उनके बीमा पॉलिसी से भुगतान लेकर उनके खाते को बंद कर दिया जाए तथा जो सर धनराशि बचे वो मुझे वापस कर दिया जाए।

परंतु इंश्योरेंस कंपनी और बैंक ने उसकी कोई बात नहीं सुनी तो उन्होंने उपभोक्ता मामलों के विशेषज्ञ अधिवक्ता लव मोहन वार्ष्णेय से संपर्क किया और अपनी सारी व्यथा बताई तो लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट द्वारा ममता की ओर से जिला उपभोक्ता आयोग में एक परिवाद प्रस्तुत किया गया।

जहां आयोग दोनों पक्षों को तलब किया बैंक की ओर से कोई उपस्थित नहीं हुआ तो उनके विरुद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की गई तथा बीमा की कंपनी की ओर से उपस्थित होकर बीमा कंपनी ने आयोग को बताया की बीमा प्राप्त कर्ता स्वर्गीय कमल सिंह डायबिटीज टीवी आदि बीमारी से ग्रस्त थे जिस कारण उनकी पॉलिसी को शून्य घोषित किया गया है परंतु विपक्षी उनकी पूर्व बीमारियों को सिद्ध करने में असफल रही और उनकी ओर से लगाए गए इलाज के पर्चे भी सिद्ध नहीं कर पायी।

लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट द्वारा आयोग को बताया गया कि बीमा कंपनी द्वारा बीमा धनराशि अदा करने से बचने के लिए झूठे व मनगढ़ंत पर्चा को दाखिल किया गया है।

जैसा कि अवलोकन से ज्ञात किया जा सकता हैं उन पर्चो पर न तो डॉक्टर का नाम अंकित है और न ही पूरे कॉलम रिपोर्ट के भरे हुए हैं।

आयोग दे दोनों पक्षों को सुना और अपना निर्णय देते हुए बीमा कंपनी मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को आदेशित किया कि वह परिवादिनी ममता देवी को बीमा धनराशि मुबलिग 5130000,रु इक्यावन लाख तीस हजार रुपए उस पर परिवाद संस्थान की तिथि से 7% वार्षिक ब्याज सहित अंदर दो माह में अदा करें।

इसके अलावा विपक्षी परिवादी को मुबलिग 20000 बीस हजार रुपए मानसिक कस्ट एवं आर्थिक हानि के मद में तथा 5000रु पांच हजार रुपए वाद व्यय के मद में भी अदा करेगी।

नियत अवधि में धनराशि अदा न किए जाने की दशा में ब्याज 9% वार्षिक की दर से देय होगा।

संभल-सौधन गांव मे स्थित प्राचीन मुगलकालीन किले के गेट की होगी मरम्मत

0

ब्रेकिंग संभल

सौधन गांव मे स्थित प्राचीन मुगलकालीन किले के गेट की होगी मरम्मत,

ASI कराएगी किले की मरम्मत किया जायेगा सुरक्षित,

ASI द्वारा भेजा जा रहा किले की मरम्मत का मेटेरियल,

किले की जमीन का काफ़ी बड़ा हिस्सा ग्रामीणों के कब्जे मे,

कब्जा करने बालों को नोटिस जारी क़र हटाने के निर्देश,

मुग़लकाल मे रुस्तम खान दखखनी ने कराया था किले का निर्माण,

जनवरी मे अधिकारियो और ASI की टीम ने किया था किले का निरिक्षण,

संभल तहसील क्षेत्र के गांव सौधन का मामला।

संभल-पार्क की सरकारी जमीन पर बनी अवैध मस्जिद को हटाने का मामला

0

ब्रेकिंग संभल

पार्क की सरकारी जमीन पर बनी अवैध मस्जिद को हटाने का मामला…

तहसील प्रशासन ने मस्जिद हटाने को लेकर जारी किया था नोटिस,

67 की कार्यवाही नोटिस के बाद मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने तोड़ी मस्जिद,

क्रेन मंगवा क़र मस्जिद की मीनार को हटाया इंतजामिया कमेटी ने,

संभल तहसील क्षेत्र के गांव एचौड़ा कम्बोह का मामला।

संभल-प्रेमी के साथ मिल क़र पत्नी ने रची पति और बच्चों की हत्या का षड़यंत्र

0

ब्रेकिंग संभल

प्रेमी के साथ मिल क़र पत्नी ने रची पति और बच्चों की हत्या का षड़यंत्र,

प्रेम मे बाधा बन रहे पति को रास्ते से हटाने का पत्नी ने किया प्रयास,

पुलिस के अनुसार पति के ऊपर पत्नी और उसके प्रेमी ने किया हत्या करने का प्रयास,

पत्नी और उसका प्रेमी हत्या करने मे नहीं हुए सफल मोके से भागे,

पति की तहरीर पर पुलिस ने किया दोनों के खिलाफ केस दर्ज,

पीड़ित की पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार भेजा न्यायालय,

बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव आदमपुर का मामला।

आगरा-स्कूटी टकराने को लेकर छात्र को पीटा

0

ब्रेकिंग…आगरा

स्कूटी टकराने को लेकर छात्र को पीटा,

छुट्टी के दौरान डेयरी संचालक और छात्र के बीच स्कूटी टकराने को लेकर हुआ था विवाद,

स्कूटी सवार डेयरी संचालक ने प्रिंसिपल ऑफिस के बाहर छात्र को जड़े थप्पड़,

प्रिंसिपल ऑफिस के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना हुई रिकॉर्ड,

पूरी घटना का लाइव वीडियो हुआ वायरल,

प्रिंसिपल ने आरोपी डेयरी संचालक के खिलाफ कराई रिपोर्ट दर्ज,

पुलिस ने आरोपी डेयरी संचालक भाइयों को पकड़ शांति भंग में किया चालान,

आगरा थाना सदर क्षेत्र के सेंट किलियर्स स्कूल की घटना।

शाहजहांपुर-दिनदहाड़े दसवीं के छात्र की गोली मारकर हत्या से इलाके में फैली दहशत

0

ब्रेकिंग…शाहजहांपुर

दिनदहाड़े दसवीं के छात्र की गोली मारकर हत्या से इलाके में फैली दहशत।

मामूली विवाद के बाद रास्ते में घेरकर छात्र की हत्या की गई है।

घटना के बाद से हत्यारे फरार हैं।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भी भेज दिया है।

अब पुलिस आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

घटना थाना पुवाया क्षेत्र के कुंवरपुर जप्ती गांव की है।

बताया जा रहा है कि अपने मामा के घर रहकर दसवीं में पढ़ने वाले अपूर्व अवस्थी का गांव के कुछ लोगों से विवाद हो गया था।

आज अपूर्व अवस्थी पढ़ाई कर घर वापस लौट रहा था।

तभी गांव के ही रहने वाले अनुज मिश्रा, आलोक मिश्रा, और अमित मिश्रा समेत आधा दर्जन लोगों ने अपूर्व को घेर कर सबसे पहले उसकी पिटाई की।

इसके बाद तमंचे से उसके सीने में गोली मार दी।

घटना को अंजाम देने के बाद गोली मारकर हत्या करने वाले मौके से फरार हो गए।

खबर लगते ही मौके पर परिवार के लोग पहुंचे।

अपूर्व को लेकर परिवार वाले पहले थाने पहुंचे।

इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपूर्व को मृत घोषित कर दिया गया।

दिनदहाड़े हुई 10वीं के छात्र की हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

यह भी बताया जा रहा है की हत्या करने वाले आरोपी इससे पहले भी कई लोगों के साथ मारपीट कर चुके हैं।

जिनके वीडियो भी वायरल हुए थे।

फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अब पुलिस गोली मार कर हत्या करने वालों की तलाश में ड्यूटी है।

लखनऊ-उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा 50000 के करीब प्राइमरी स्कूलों को मर्ज किया जा रहा है

0

ब्रेकिंग…लखनऊ

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा 50000 के करीब प्राइमरी स्कूलों को मर्ज किया जा रहा है।

जिसका विरोध लगातार विपक्ष कर रहा है ।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया ।

बेगम महल हजरतगंज पार्क से डीएम कार्यालय तक निकाला पैदल मार्च।

हाथो में बैनर तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान ।

सरकार एक तरफ प्रदेश में शराब की दुकान खुलवा रही है तो दूसरी तरफ बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ कर स्कूलों को बंद करने की साजिश रच रही है।

जिसे कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी हमारी सरकार से मांग है कि सरकार अपना फैसला वापस ले।

आगरा-यमुना पुल पर पहुंच युवक ने खड़ी की बाइक और लगा दी यमुना में छलांगपीलीभीत-जनपद के नेपाल बॉर्डर सीमा पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव के निर्देशन में एसएसबी,पीएसी एवं थाना माधोटांडा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के दृष्टिगत सतर्क निगरानी एवं और फुट पेट्रोलिंग की जा रही है।आगरा-धरना प्रदर्शन के दौरान दिव्यांगों ने किया आत्मदाह का प्रयासआगरा-आधा दर्जन से अधिक युवकों ने आबकारी निरक्षक के सामने सिपाहियों को पीटारायबरेली-खेत में महिला से गैंगरेप की घटना को दिया गया अंजाम, दबंगों ने दी जान से मारने की धमकीआगरा-थाना सिकंदरा पुलिस की बड़ी कार्रवाईलखनऊ-राजधानी लखनऊ में लगातार एलडीए के द्वारा की जा रही प्रॉपर्टी डीलरों पर बड़ी कार्रवाईपीलीभीत-महिला बन दरोगा ने लकड़हारे का संबंध पीलीभीत जनपद के एक मंत्री के साथ जोड़ालखनऊ-मुख्यमंत्री ने जनपद लखनऊ में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लियालखनऊ-हरदोई मार्ग पर काकोरी के पास टैंकर की टक्कर के बाद रोडवेज बस 50 फीट गहरी खाई में पलट गईआगरा-थाना सिकंदरा के रुनकता-किरावली रोड पर दबंगई का हंगामासंभल-उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने किया विरोध प्रदर्शनललितपुर-IN24Live की खबर का हुआ दमदार असर, हरकत में आया नगर पालिका प्रशासनसंभल-विकसित उत्तर प्रदेश 2047अभियान के अंतर्गत उठो बढ़ो करो निर्माणएटा-दुकानों में विस्फोट, बिल्डिंग धराशायी, पुलिस जांच में जुटीलखनऊ-महिला टीचर ने स्कूल संचालक को पीटालखनऊ-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने किया हाउस अरेस्टमथुरा-पारिवारिक कलह के चलते भाई ने भाई की गोलीमार की हत्याआगरा-मकान का छज्जा गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग दवेलखनऊ-STF ने अंतरराष्ट्रीय वन्य जीव तस्करी गिरोह का सदस्य दबोचा