ब्रेकिंग…आगरा
आगरा में युवक के लाइव सुसाइड का मामला,
पत्नी की बेवफाई और ससुराल वालों से तंग आकर युवक ने उठाया आत्मघाती कदम,
8 महीने पहले ही हुई थी युवक की खंदौली की रहने वाली युवती निशा से शादी,
शादी के बाद से पत्नी कर रही थी परेशान -पड़ोसी,
आए दिन घर में होता था क्लेश,दौड़ा पहले भी पत्नी से युवक गौरव का हुआ था झगड़ा -पड़ोसी,
पत्नी ने युवक का दबा दिया था गला -पड़ोसी,
झगड़े के बाद अपने मायके चली गई थी पत्नी,
ससुराल वाले भी युवक को करते थे तंग -पड़ोसी
मृतक गौरव ने पत्नी के उत्पीड़न की पुलिस से भी की थी शिकायत,थाने में दी थी तहरीर- पड़ोसी।
