जहां एक तरफ आगरा की जनता मानसून में शहर भर में घरों में गंदे नालों के पानी के घुसने से परेशान है और नगर निगम के वादों की पोल खुलती नजर आ रही है।
वहीं दूसरी तरफ वार्ड 18 रामनगर की जनता अपने क्षेत्र की पार्षद रेखा भास्कर के कार्य से ना खुश नजर आए।
सुलभ शौचालय बना क्षेत्र में कूड़ा घर।
वार्ड 18 की जनता के मुताबिक पार्षद रेखा भास्कर जीतने के बाद क्षेत्र में सिर्फ अपना स्वागत कराने आई थी पार्षद बनने के बाद क्षेत्रीय जनता के प्रति उनके रवैया में बहुत बदलाव देखने को मिला।
आखिरकार कैसे नहीं होंगे क्षेत्रीय लोग और बच्चे बीमार जहां क्षेत्र में लगा रहेगा ऐसी गंदगी का अंबार।
क्षेत्रीय जनता के मुताबिक क्षेत्र की कई समस्याओं की कई शिकायत करने के बाद भी समस्याओं का नहीं हुआ कोई निस्तारण।
कैमरे में कैद तस्वीर साफ बयां कर रही है की क्षेत्र में किस तरह गंदगी का अंबार फैला हुआ है।
वार्ड 18 की जनता के मुताबिक चुनाव के दौरान वोट मांगते वक्त सभी समस्याओं को खत्म करने के किए थे वादे आज उसी क्षेत्र को कहती है कि यह मेरे वार्ड में नहीं आता।
वार्ड 18 की जनता के मुताबिक क्षेत्र में रहने वाले अपने कुछ जानकारो की छोटी सी समस्या का भी करती है निस्तारण।
वार्ड 18 की जनता ने क्षेत्र में पार्षद के कार्य से ना खुश होकर पार्षद रेखा भास्कर के घर का किया घेराव।
वार्ड 18 की जनता ने क्षेत्र में एकत्रित होकर पार्षद रेखा भास्कर का नारे लगाकर किया विरोध।
मुंह बोले भाई के साथ मिलकर पत्नी ने जमीन के लिए सुरेश की हत्या, आरोपी महिला भेजी जेल
आगरा – फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव दुल्हारा में बीते शनिवार को खेत को नाम ना करने पर मुंह बोले भाई के साथ मिलकर महिला ने अपने पति सुरेश के सिर मे डंडे से प्रहार कर रात को हत्या कर दी , हत्या करने के बाद साड़ी से फंदा लगा कर मृतक सुरेश को छत से लटकाने की कोशिश की थी लेकिन लटक नहीं पाया और मृतक फर्श पर ही पड़ा रहा मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को हिरासत में लिया था ।
पुलिस ने मृतक की पत्नी से कड़ाई से पूछताछ कर मुंह बोले भाई के साथ हत्या की बात महिला ने कबूली हे ।
पुलिस ने आज आरोपी महिला को जेल भेजा है , वही मुंह बोला भाई फरार बताया जा रहा है जिसके लिए पुलिस दविस दे रही है।
बताते चलें कि दुल्हारा निवासी 45 वर्षीय सुरेश का शव रविवार को घर में फर्श पर पड़ा मिला था सिर मुंह पेर में चोट एवं गले में साड़ी का फंदा कसा हुआ था ,मृतक के भाई सोवरन सिंह की तहरीर पर मृतक की पत्नी प्रीति पर एवं अन्य पर हत्या का आरोप लगाया था पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला को हिरासत में लिया,थाना प्रभारी आनंद वीर सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी प्रीति से कड़ाई से पूछ ताछ मे बताया कि परिवार रजिस्टर में एवं मेरा नाम, खैत नमां नहीं करने पर आए दिन बाद विवाद होता था,मुंह बोले भाई थाना मलपुरा निवासी वीरी सिंह उर्फ विरू पुत्र पूरन सिंह के साथ मिलकर रात में ही लाठी डंडा से प्रहार कर पति सुरेश की हत्या कर दी थी,शव को ठिकाने लगाने के लिए गले में साड़ी का फंदा कसा था लेकिन छत से लटक नहीं पाया और फर्श पर ही पड़ा रह गया ।
प्रीति देवी का यह सुरेश के साथ दूसरा विवाह था जिसका 7 वर्षीय पुत्र कुलदीप को गढ़मुक्खा थाना कागरोल निवासी पिता निरंजनसिह के पास छोड़ आई थी।
पुलिस ने वीएनएस की धारा 103/2 एवं धारा 61/2 में आरोपी महिला प्रीति को सोमवार को जेल भेजा है ।
जिलाधिकारी एवं सहायक आयुक्त औषधि, मुरादाबाद के निर्देश पर औषधि निरीक्षक जयेंद्र कुमार ने थाना कैला देवी के ग्राम बासला में छापामार कार्यवाही की।
छापामार कार्यवाही के दौरान रामबहादुर के घेर की तलाशी लेने पर वहां बने एक कमरे में भूसा भरा हुआ पाया गया, उसी भूसे के ढेर में सरकारी सप्लाई की औषधियाँ बरामद की गईं।
औषधियों के बारे में पूछताछ करने पर रामबहादुर द्वारा कोई भी संबंधित अभिलेख प्रस्तुत नहीं कराया गया।
बरामद औषधियों को सीज करते हुए 02 नमूने जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला भेजे जाएंगे।
जब्त औषधियों का बाजार मूल्य लगभग 40000 रुपये है।
विवेचना के उपरांत अग्रिम कार्यवाही संपादित की जाएगी।
औषधि निरीक्षक ने बताया कि अवैध औषधियों के क्रय विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।
अवैध औषधियों की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।