ब्रेकिंग….संभल
संभल में अवैध औषधियों की बरामदगी,
जिलाधिकारी एवं सहायक आयुक्त औषधि, मुरादाबाद के निर्देश पर औषधि निरीक्षक जयेंद्र कुमार ने थाना कैला देवी के ग्राम बासला में छापामार कार्यवाही की।
छापामार कार्यवाही के दौरान रामबहादुर के घेर की तलाशी लेने पर वहां बने एक कमरे में भूसा भरा हुआ पाया गया, उसी भूसे के ढेर में सरकारी सप्लाई की औषधियाँ बरामद की गईं।
औषधियों के बारे में पूछताछ करने पर रामबहादुर द्वारा कोई भी संबंधित अभिलेख प्रस्तुत नहीं कराया गया।
बरामद औषधियों को सीज करते हुए 02 नमूने जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला भेजे जाएंगे।
जब्त औषधियों का बाजार मूल्य लगभग 40000 रुपये है।
विवेचना के उपरांत अग्रिम कार्यवाही संपादित की जाएगी।
औषधि निरीक्षक ने बताया कि अवैध औषधियों के क्रय विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।
अवैध औषधियों की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
