ब्रेकिंग….आगरा
मुंह बोले भाई के साथ मिलकर पत्नी ने जमीन के लिए सुरेश की हत्या, आरोपी महिला भेजी जेल
आगरा – फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव दुल्हारा में बीते शनिवार को खेत को नाम ना करने पर मुंह बोले भाई के साथ मिलकर महिला ने अपने पति सुरेश के सिर मे डंडे से प्रहार कर रात को हत्या कर दी , हत्या करने के बाद साड़ी से फंदा लगा कर मृतक सुरेश को छत से लटकाने की कोशिश की थी लेकिन लटक नहीं पाया और मृतक फर्श पर ही पड़ा रहा मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को हिरासत में लिया था ।
पुलिस ने मृतक की पत्नी से कड़ाई से पूछताछ कर मुंह बोले भाई के साथ हत्या की बात महिला ने कबूली हे ।
पुलिस ने आज आरोपी महिला को जेल भेजा है , वही मुंह बोला भाई फरार बताया जा रहा है जिसके लिए पुलिस दविस दे रही है।
बताते चलें कि दुल्हारा निवासी 45 वर्षीय सुरेश का शव रविवार को घर में फर्श पर पड़ा मिला था सिर मुंह पेर में चोट एवं गले में साड़ी का फंदा कसा हुआ था ,मृतक के भाई सोवरन सिंह की तहरीर पर मृतक की पत्नी प्रीति पर एवं अन्य पर हत्या का आरोप लगाया था पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला को हिरासत में लिया,थाना प्रभारी आनंद वीर सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी प्रीति से कड़ाई से पूछ ताछ मे बताया कि परिवार रजिस्टर में एवं मेरा नाम, खैत नमां नहीं करने पर आए दिन बाद विवाद होता था,मुंह बोले भाई थाना मलपुरा निवासी वीरी सिंह उर्फ विरू पुत्र पूरन सिंह के साथ मिलकर रात में ही लाठी डंडा से प्रहार कर पति सुरेश की हत्या कर दी थी,शव को ठिकाने लगाने के लिए गले में साड़ी का फंदा कसा था लेकिन छत से लटक नहीं पाया और फर्श पर ही पड़ा रह गया ।
प्रीति देवी का यह सुरेश के साथ दूसरा विवाह था जिसका 7 वर्षीय पुत्र कुलदीप को गढ़मुक्खा थाना कागरोल निवासी पिता निरंजनसिह के पास छोड़ आई थी।
पुलिस ने वीएनएस की धारा 103/2 एवं धारा 61/2 में आरोपी महिला प्रीति को सोमवार को जेल भेजा है ।
