Tuesday, July 22, 2025
Home Blog Page 60

सिद्धार्थनगर-खुनियांव विकास खंड के विभिन्न गांव में पात्र लाभार्थियों के आवास का सर्वे कार्य प्रारंभ

0

ब्रेकिंग…..सिद्धार्थनगर

खुनियांव विकास खंड के विभिन्न गांव में पात्र लाभार्थियों के आवास का सर्वे कार्य प्रारंभ,

इटवा के खुनियांव विकास खंड के विभिन्न गांव में पात्र लाभार्थियों के आवास का सर्वे कार्य प्रारंभ है। ग्राम पंचायत महुआ पाठक में अवशेष प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के पात्र व्यक्तियों का सर्वे तथा फैमिली आईडी बनाने का कार्य सचिव मोईदुर्रहमान की मौजूदगी में किया गया।
ग्राम पंचायत महुआ पाठक में रविवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत शकुंतला, सोना, रीना देवी, रिंका सहित अवशेष पात्र लाभार्थियों का सर्वे कार्य पूर्ण किया गया। इसके साथ ही मीना, संगीता, मंजु आदि का फैमिली आईडी भी बनाया गया।

इस अवसर पर पंचायत सहायक लक्ष्मी पाठक सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे। इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी खुनियांव अरूण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार आवास प्लस सर्वेक्षण 2024 का कार्य आगामी 31 मार्च 2025 तक किया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार आवास सर्व का कार्य 31 मार्च 2025 के आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। इस लिए हर हाल में 31 मार्च से पहले आवास सर्वे का कार्य पूरा करना है। तेजी के साथ विकास खण्ड खुनियांव में सभी सचिव आवास सर्वे का कार्य कर रहे हैं। सोमवार को सविच राकेश पाठक, ने आपने अपने ग्राम पंचायत में आवास सर्वे का कार्य पूर्ण किए हैं।

संभल-थैलेसीमिया मरीज को एम्बुलेंस स्टाफ ने छोड़ा

0

ब्रेकिंग….संभल

थैलेसीमिया मरीज को एम्बुलेंस स्टाफ ने छोड़ा।

संभल में थैलेसीमिया के मरीज को एंबुलेंस स्टाफ ने अस्पताल के कैंपस में छोड़कर भाग गए।

मरीज के अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले स्टाफ ने उसे उतारकर भागने का कदम उठाया,

जबकि समय पर अस्पताल पहुंचने पर उसकी जान बच सकती थी।

मरीज का इलाज अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा था, और एंबुलेंस स्टाफ का जिम्मा था मरीज को अस्पताल में रिसीव कराना।

घटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर के एंबुलेंस स्टाफ की लापरवाही का मामला है।

संभल-जनपद से प्रथम बार सूर्या आलू का बहरीन देश को किया गया निर्यात

0

ब्रेकिंग….संभल

जनपद से प्रथम बार सूर्या आलू का बहरीन देश को किया गया निर्यात,

DM व SP ने हरी झंडी दिखाकर आलू के कंटेनर को किया रवाना,

कोमलिका फार्मर प्रोडयूसर कम्पनी लि. और दौलत कोल्ड स्टोरेज बहजोई के सहयोग से बहजोई से बहरीन किया जा रहा है निर्यात,

संभल – जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई द्वारा जनपद संभल से प्रथम बार कोमलिका फार्मर प्रोडूसर कम्पनी लिमिटेड और दौलत कोल्ड स्टोरेज बहजोई के सहयोग से सूर्या आलू का बहरीन देश को निर्यात हेतु एक कंटेनर का दौलत कोल्ड स्टोरेज बहजोई से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशानुरूप कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कृषि निर्यात नीति 2019 के अन्तर्गत जनपद सम्भल से सूर्या आलू बहरीन निर्यात किया जा रहा है।

जिला उद्यान अधिकारी सुघर सिंह ने बताया कि एक कंटेनर में 290 कुंतल आलू भेजा जाएगा।

इस पहल से किसानों को स्थानीय बाजार की तुलना में 15 प्रतिशत और उससे अधिक मूल्य मिलने की संभावना है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, एवं निरीक्षक कृषि विपणन एवं कृषि निर्यात मंडी समिति अवनीश कुमार सिंह एवं अभिषेक वार्ष्णेय एवं शिवम वार्ष्णेय एवं निर्यातक आर बी पचौरी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

आगरा-सोशल मीडिया बना फर्जी मुकद्दमा लिखवाने का हथियार

0

ब्रेकिंग….आगरा

सोशल मीडिया बना फर्जी मुकद्दमा लिखवाने का हथियार,

महिला ने पुलिस पर दबाब बनाने के लिए किया हाइवोल्टेज ड्रामा,

बीच सड़क पर दरोगा को लेकर कथित तौर पर लगाये गम्भीर आरोप,

पड़ोसी को पर मारपीट आरोप लगा कर पूर्व में करवा चुकी है मुकद्दमा दर्ज,

विवेचक के कार्यवाही ओर पूछताछ को लेकर किया हाई वोल्टेज ड्रामा,

बीच सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,

पूर्व में दर्ज कराए गया मुकद्दमे के आरोपी महिला के दहशत से घर छौड़ कर भागे,

पूर्व में दो मुकद्दमा में कार्यवाही के बाद महिला ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा,

पूर्व में 115(2) 352 296 के तहत महिला करा चुकी है आरोपी पड़ोसी के ख़िलाप मुकद्दमा दर्ज,

थाने के सामने हाई वॉल्ट्ज ड्रामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,

थाना जगदीश पूरा विचपुरी चौकी क्षेत्र की बताई जा रही है महिला।

झांसी-पटेल समाज ने मनाया धूमधाम से होली मिलन समारोह

0

ब्रेकिंग…झांसी

पटेल समाज ने मनाया धूमधाम से होली मिलन समारोह

झांसी में बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति एवं युवा पटेल वाहिनी महानगर झांसी के संयुक्त तत्वाधान में होली मिलन समारोह एवं पटेल संदेश पत्रिका का विमोचन
किया गया l झांसी जालौन ललितपुर के एमएलसी रमा आर पी निरंजन ने दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया अध्यक्षता अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव कालका प्रसाद मुखिया ने की होली मिलन समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह में हजारों की संख्या में पटेल समाज के लोग उपस्थित होकर धूमधाम से मनाई होली l मुख्य अतिथि ने समिति द्वारा वार्षिक आय व्यय पटेल संदेश पत्रिका का विमोचन किया मुख्य अतिथि रमा आर पी निरंजन ने कहा बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और उन्होंने समाज की एकता पर बोल दिया उन्होंने कहा कि समाज एक है एक रहेगा पटेल संदेश पत्रिका समाज को जागरूक करने एवं समाज को एकत्रित करने में का कार्य करेंगी कालका प्रसाद पटेल ने कहा पटेल समाज के लिए हमेशा सहयोग एवं सेवा करता रहूंगा और पटेल संदेश पत्रिका एवं होली मिलन की हार्दिक शुभकामनाएं दी नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष प्रदीप पटेल को फूल माला पहनकर उज्जवल भविष्य की कामना की l मौके पर उपस्थित ब्लॉक प्रमुख राजकंतेश वर्मा, प्रदीप पटेल सर जी , शिव शंकर पटेल , एल आर पटेल, जितेंद्र पटेल पिपरा, मीनाक्षी आनंद पटेल, हरिहर दादा, दीपेन्द्र पटेल दीपू , किरन पटेल, जानकी प्रसाद मुखिया, महेंद्र पटेल, गुड्डी रानी पटेल, विजय पटेल, छत्रसाल दादा, डॉ पी एल वर्मा, आरपी वर्मा, डॉ प्रताप सिंह, डॉ डीके सचान, डा जी एस चौधरीफूलचंद सचान, पीतांबर पटेल, भूपेन पटेल, बद्री प्रसाद पटेल, हर प्रसाद पटेल, पुष्पेंद्र पटेल भड़ोकर, रामदास पटेल, रामेश्वर पटेल रब्बू, कृपेंद्र पटेल, भूपेंद्र पटेल होंडा, शंभू पटेल प्रधान, कमलेश प्रधान, डा आर के निरंजन सुजान पटेल ललितपुर, सियाराम पटेल, बल्लू पटेल, विजय करण पटेल, भुवनेंद्र पटेल, चरण सिंह पटेल, मूरत सिंह पटेल, गोटी राम निरंजन, नंदकिशोर पटेल, पुष्पेंद्र पटेल गड़बई, राजेश पटेल, डा सचित्र सचान, डॉ मुकुट सिंह निरंजन, डा महीपत, डा सुरेश निरंजन, चरण सिंह पटेल बघेरा, तेज सिंह पटेल, गोविंद पटेल , देवेंद्र पटेल मुकेश सचान,विक्रम पटेल, लोकेंद्रत पतेल, दीपक पटेल, कौशल पटेल, संदीप पटेल, सरदार पटेल आर्मी आदि लोग उपस्थित रहे l मंच संचालन राघवेंद्र पटेल एवं प्रमलेश निरंजन ने किया अंत में आभार सानंद सचान एवं निर्मल पटेल ने व्यक्त किया

शाहजहांपुर-DM ने की नारकोटिक्स के कार्यों की समीक्षा बैठक

0

ब्रेकिंग…. शाहजहांपुर

DM ने की नारकोटिक्स के कार्यों की समीक्षा बैठक

शाहजहांपुर – जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नारकोटिक्स/आबकारी विभाग संबंधित कार्य, सीएम डैशबोर्ड (कानून व्यवस्था) की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने नारकोटिक्स एवं आबकारी विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही की जानकारी लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उन्होने आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों में बनने एवं बिकने वाली कच्ची अवैध शराब पर कड़ी कार्यवाही करना सुनिचिश्ति करे।

जिलाधिकारी ने जिला विद्यलय निरीक्षक को निर्देश दिए कि विद्यालयों के आसपास मादक पदार्थों की बिक्री होने की जानकारी कर कार्यवाही कराएं।

उन्होने मेडिकल स्टरों पर एक्सपायरी दवाई, अवैध दवाई बिक्री पर छापेमारी कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड कानून एवं शांति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों के निस्तारण में तेजी जाएं।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश एस, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, डीआईओएस हरिवंश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, औषधि निरीक्षक शालिनी मित्रा सहित अन्य संबधित अधिकारी मौजूद रहै।

ललितपुर-व्यक्तियों को आपदा एवं दुर्घटना से बचाव के लिए किया गया जागरूक

0

ब्रेकिंग….ललितपुर

व्यक्तियों को आपदा एवं दुर्घटना से बचाव के लिए किया गया जागरूक।

ललितपुर – तहसील महरौनी सभागार में उप जिलाधिकारी राजबहादुर की अध्यक्षता में एनडीआरएफ टीम गाजियाबाद यूनिट द्वारा फेमेक्स कार्यक्रम के तहत राजस्व टीम को तथा तहसील परिसर से संबंधित व्यक्तियों को आपदा एवं घटना दुर्घटना से बचाव हेतु जानकारी दी गई तथा सीपीआर का सही तरीका बताते हुए जागरूक किया गया।

उक्त कार्यक्रम में तहसीलदार महरौनी द्वारा समस्त अधिकारी व कर्मचारी एवं उपस्थित किसान तथा अधिवक्ताओं को उक्त कार्यक्रम व सेशन से संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि यदि बचाव का सही तरीका आपको पता है, तो आप किसी की भी जान बचा सकते हैं।

अगर सही तरीका का ज्ञान नहीं है तो जान बचाना बहुत मुश्किल होता है।

इसलिए सीपीआर घटना दुर्घटना में देना आना चाहिए, जिससे जीवन की रक्षा हो सकती है।

उक्त कार्यक्रम में आपदा विशेषज्ञ आरती सिंह द्वारा अग्निकांड एवं गैस रिसाव आदि आपदाओं के संबंध में जानकारी दी गई, तत्पश्चात कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय महरौनी में विद्यार्थियों एवं स्टाफ रसोईया आदि को भी फेमेक्स कार्यक्रम के तहत आपदा से बचाव घटना से बचाव दुर्घटना से बचाव हेतु जागरूक किया गया।

कुशीनगर-यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का दौरा

0

ब्रेकिंग…कुशीनगर

यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का दौरा.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कुशीनगर में की पहुंच.

पुलिस लाइन में उतरा राज्यपाल का हेलीकॉप्टर.

पुलिस लाइन से कार से कलेक्ट्रेट पहुंचीं राज्यपाल.

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संसाधन वितरण.

भूमि पट्टा वितरण करेंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल.

जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक भी प्रस्तावित.

कार्यक्रम रविन्द्र नगर जिला मुख्यालय पर आयोजित.

12:10 पर लखनऊ के लिए रवाना होंगी राज्यपाल.

नागपुर-महाल इलाके में तनाव का माहौल

0

ब्रेकिंग….नागपुर

महाल इलाके में तनाव का माहौल।

VHP-बजरंग दल के प्रदर्शन के बाद बवाल।

महाराष्ट्र के नागपुर में दो गुटों में हिंसक झड़प।

नागपुर के महाल इलाके में 2 गुटों के बीच झड़प।

इलाके में पत्थरबाजी और आगजनी से तनाव।

पत्थरबाजी में कई गाड़ियों को हुआ नुकसान।

सुबह शिवाजी पार्क के पास हुआ था प्रदर्शन।

औरंगजेब की कब्र हटाने की कर रहे थे मांग।

संभल-संभल में होली मिलन के दौरान ग्रामीण आपस में भिड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

0

ब्रेकिंग….संभल

संभल में होली मिलन के दौरान ग्रामीण आपस में भिड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,

दोनों ओर से हुईं नौक झोंक और गाली गलोंज,

नोकझोंक के दौरान युवक ने लहराये गए तमंचा

तमंचा लहराते वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल,

मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद भी पुलिस की तरफ से नहीं की गई तमंचा लहराने वाले युवक के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई,

बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव मझोला का मामला।

संभल-संभल में जिला दिव्यांगता समिति की बैठक का आयोजन किया गयासंभल-27 जुलाई 2025 को समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन किया जाएगासंभल-उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत अगस्त 2025 के लिए खाद्यान्न वितरण की तिथियां निर्धारित की गई हैंसंभल-जींस की पेंट्स के वाशिंग प्लांट पर प्रशासन ने मारा छापासंभल-हिन्दू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और सपा विधायक इकबाल महमूद के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की हैसंभल-सावन माह का दूसरे सोमवार को जलाभिषेक करने पहुंचे श्रृद्धालुसंभल-शिवालयों में भोर से ही बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचेआगरा-दशहरा घाट पर 72 वर्षीय बुजुर्ग ने की आत्महत्या की कोशिशआगरा-आगरा में सावन के दूसरे सोमवार के लिए भक्त परिक्रमा पर निकलेसंभल-संभल में कांवड़ियों की सेवा में लगी योगी की पुलिससंभल-सड़क हादसे में दूल्हा सहित आठ लोगों की मौत का मामलासंभल-प्रजापति सेवा समिति के तत्वाधान में महाराजा दक्ष जयंती और मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गयासंभल-थाना केला देवी पुलिस ने एक सराहनीय कार्य किया हैमथुरा-गोवर्धन बृज भूमि में ढाबा संचालक को मांस पकाते हुए पकड़ामथुरा-यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा ट्रक में घुसी कार,6 की मौतरायबरेली-तेज रफ्तार अनियंत्रित डंफर ने युवक को कुचला हुई मौतसंभल-एक सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई और तीन कांवड़िए घायल हो गएआगरा-धर्मांतरण करने वाले आरोपियों को आगरा पुलिस ने आज अदालत में पेश कर दिया हैसंभल-कलक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गईसंभल-जनपद में तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया