Sunday, September 14, 2025
Home Blog Page 60

आगरा-यमुना एक्सप्रेस वे पर ऑटो को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

0

ब्रेकिंग…आगरा

यमुना एक्सप्रेस वे पर ऑटो को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

हादसे में मौके पर ही 2 लोगों की दर्दनाक मौत

5 लोग गंभीर रूप से हुए घायल

कमलेश और राजू की मौके पर हुई मौत,

सभी है आगरा के तोरा क्षेत्र के रहने वाले,

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम भिजवाया,

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, अज्ञात वाहन की तलाश जारी,

आगरा थाना एत्मादपुर क्षेत्र की घटना।

मथुरा-ईको गाड़ी को पांच चोरों ने निशाना बनाया

0

ब्रेकिंग…मथुरा

ईको गाड़ी को पांच चोरों ने निशाना बनाया।

यह घटना 8 जुलाई को थाना गोविंद नगर क्षेत्र की मसानी चौकी के पास सुबह हुई।

चोर स्विफ्ट गाड़ी से आए थे और ईको गाड़ी को चोरी करने की कोशिश की।

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

ईको गाड़ी की मालकिन गीता पत्नी भरतपाल सिंह हैं

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हरदोई-टड़ियावां थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ

0

ब्रेकिंग…हरदोई

टड़ियावां थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ।

जपरा तिराहे के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने दो ई-रिक्शा और एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर पलट गई और ई-रिक्शा गड्ढे में गिर गए।

इस हादसे में ई-रिक्शा सवार एक छात्र, चालक और एक शिक्षक सहित कुल 5 लोग घायल हो गए।

पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

*हादसे के विवरण:*

– *घटना स्थल:* जपरा तिराहा, टड़ियावां थाना क्षेत्र, हरदोई

– *वाहनों की टक्कर:* ट्रैक्टर ट्रॉली ने दो ई-रिक्शा और एक बाइक को टक्कर मारी।

– *घायलों की संख्या:* 5 लोग और एक शिक्षक घायल हुए

– *पुलिस कार्रवाई:* पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई

बलरामपुर- *जनपद बलरामपुर का तुलसीपुर रेलवे स्टेशन बना टिकट दलालों का अड्डा*

0

ब्रेकिंग….बलरामपुर

*जनपद बलरामपुर का तुलसीपुर रेलवे स्टेशन बना टिकट दलालों का अड्डा*

*टिकट बुकिंग में चल रहा दलालों का बोलबाला नहीं मिलता वैध यात्रियों को टिकट*

*यात्रियों को दलालों के दबंगई और कर्मचारीयो के मिलीभगत से नहीं मिलता रेलवे आरक्षण सुविधा का लाभ*

*सरकार के नए आदेशों का नहीं हो रहा पालन की मिल रही जानकारी*

*आधार ओटीपी आधारित टिकट बुकिंग का भी नहीं किया जा रहा पालन की बताई यात्रियों ने बात*

*बिना आधार सत्यापन के ही दलालों का हो रहा टिकट आरक्षण की हुई 139 पर शिकायत*

*शिकायत के बाद मचा स्थानीय प्रशासन और दलालों में हड़कंप*

*टिकट के लिए रात से लगता  लाइन के बाद भी दलालों का गुप्त रूप से पहले नंबर पर फार्म लगा किया जाता टिकट काउंटर से बुकिंग*

*बाकी यात्रियों को टिकट नहीं य वेटिंग बता कर दिया जाता फार्म कैंसिल*

*रात 3 बजे से ही पहले नंबर फार्म के यात्रियों का फार्म नहीं किया गया टिकट काउंटर चीफ के द्वारा सबमिट की यात्रियों ने बताई बात*

*कई यात्रियों ने किया टिकट न मिलने और दलाल उत्पीड़न की मुख्य मंत्री पोर्टल पर शिकायत*

*चीफ टिकट इंचार्ज कर रहे दलालों के पक्ष में लीपापोती बोलते आरपीएफ का वीडियो साझा करे*

*सीसीटीवी कैमरा न लगने से कई दलाल दिखते रेलवे तुलसीपुर में सक्रिय*

*स्लीपर से लेकर ऐसी तक टिकट बुकिंग का लेते है ठेका और मंहगे दामों पर करते टिकट की ब्लेकिंग*

*टिकट बुकिंग में हो रहा व्यापक भ्रष्टाचार पर भी स्थानीय जिम्मेदारों की दिखी चुप्पी की तस्वीर*

*आएदिन टिकट काउंटर पर टिकट को लेकर यात्रियों और दलालों से होता बवाल की मिल रही जानकारी*

*रेल सुरक्षा कर्मी जीआरपी पुलिस का कहना है कि आरपीएफ कर्मी के द्वारा होता सत्यापन के बाद भी आखिर कैसे होता दलालों द्वारा  टिकट की बुकिंग*

*जब आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों के द्वारा किया जा रहा गहन जांच फिर आखिर कैसे दलालों का है रेलवे स्टेशन पर बोलबाला*

*किफायत ,मिस्त्री ;परवेज व अन्य कई दलालो का रहता है बारी बारी नंबर*

*रेलवे स्टेशन परिसर में सुबह से ही लग जाता टिकट बुकिंग को लेकर दलालों का जमावड़ा की मिल रही जानकारी*

*मिलीभगत की खिचड़ी में सभी की है हिस्सेदारी की यात्रियों ने किया खुलासा*

*मामला तुलसीपुर रेलवे स्टेशन आरक्षणकेंद्र  में दलालों के बोलबाला की दिखी तस्वीर*

फर्रुखाबाद-निजी स्कूल संचालकों द्वारा स्कूली वाहनों की सुरक्षा की अनदेखी की जा रही है, जिससे बच्चों की जान जोखिम में पड़ सकती है

0

ब्रेकिंग…फर्रुखाबाद

निजी स्कूल संचालकों द्वारा स्कूली वाहनों की सुरक्षा की अनदेखी की जा रही है, जिससे बच्चों की जान जोखिम में पड़ सकती है।

अधिकांश स्कूली वाहनों में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है, जैसे कि ओवर स्पीड डिवाइस, जीपीएस सिस्टम, आपातकालीन घण्टी और अलार्म नहीं लगे हैं।

*सुरक्षा मानकों की अनदेखी:*

– 118 स्कूली वाहनों की फिटनेस समाप्त हो गई है, लेकिन वे अभी भी सड़कों पर चल रहे हैं।

– स्कूली वाहनों में छात्रों के चढ़ते-उतरते समय खतरे की चेतावनी देने वाली लाइट नहीं लगी हैं।

– आपातकाल में प्रयोग की जाने वाली घण्टी और अलार्म भी नहीं लगे हैं।

– वाहनों को ट्रैक करने के लिए जीपीएस सिस्टम नहीं लगा है।

*एआरटीओ की कार्रवाई:*

– एआरटीओ वीएन चौथरी ने बताया कि अभियान चलाकर सभी मानकों को चेक किया जाएगा।

– मानकों का शत-प्रतिशत पालन कराया जाएगा।

– जो स्कूल मानकों को पूरा नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

– अब तक इस महीने में 24 अमानक स्कूली वाहनों का चालान कर जुर्माना वसूला गया है।

*स्कूल संचालकों को चेतावनी:*

– स्कूल संचालकों को चेतावनी दी गई है कि वे स्कूली वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

– सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने वाले स्कूलों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी

मथुरा-मंडी चौराहे पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया

0

ब्रेकिंग…मथुरा

मंडी चौराहे पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया।

मंडी चौराहा अग्रवाल एवं व्यापार समिति द्वारा आयोजित इस भंडारे में प्रसाद के रूप में खीर, पूरी, सब्जी और पोहा वितरित किया गया।

यह आयोजन लगभग 15 वर्षों से किया जा रहा है और इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

गुरु पूर्णिमा के दिन श्रद्धालु भक्त गोवर्धन में परिक्रमा और भंडारे का आयोजन करते हैं।

इस अवसर पर देश-विदेश से श्रद्धालु मथुरा आते हैं और अपने गुरुओं का सम्मान करते हैं।

मथुरा में इस तरह के आयोजन आम हैं और भक्तों की आस्था का प्रतीक हैं।

*मथुरा में भंडारे के आयोजन*

– मंडी चौराहे पर आयोजित भंडारे में लाखों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

– भंडारे में खीर, पूरी, सब्जी और पोहा का प्रसाद वितरित किया गया।

– यह आयोजन मंडी चौराहा अग्रवाल एवं व्यापार समिति द्वारा लगभग 15 वर्षों से किया जा रहा है।

*गुरु पूर्णिमा का महत्व*

– गुरु पूर्णिमा के दिन श्रद्धालु अपने गुरुओं का सम्मान करते हैं।

– इस अवसर पर गोवर्धन में परिक्रमा और भंडारे का आयोजन किया जाता है।

– देश-विदेश से श्रद्धालु मथुरा आते हैं और अपने गुरुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हैं

संभल-गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गंगा घाट पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी

0

ब्रेकिंग…संभल

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गंगा घाट पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।

भक्तों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स अलर्ट रही और घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

*गुरु पूर्णिमा का महत्व:*

गुरु पूर्णिमा एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जिसमें गुरुओं की पूजा की जाती है।

इस दिन भक्त गंगा में स्नान करते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं।

*पुलिस की तैयारी:*

पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे।

घाट पर पुलिस फोर्स तैनात थी और यातायात व्यवस्था को भी सुचारु रूप से चलाने के लिए पुलिस ने कदम उठाए थे।

*भक्तों की भावनाएं:*

भक्तों ने गंगा में डुबकी लगाकर अपने गुरुओं की पूजा की और आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर भक्तों ने अपने गुरुओं के प्रति आभार व्यक्त किया और उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया ।

पीलीभीत-पूरनपुर खुटार हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक कार ने ट्रक चालक को रौंद दिया

0

ब्रेकिंग…पीलीभीत

पूरनपुर खुटार हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक कार ने ट्रक चालक को रौंद दिया।

ट्रक चालक ट्रक को खड़ा कर टायर चेक कर रहा था, तभी यह हादसा हुआ।

घायल ट्रक चालक को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह घटना कजरी निरंजनपुर के पास हुई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी कार चालक की तलाश में जुटी हुई है।

ऐसे हादसे अक्सर तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण होते हैं।

हमीरपुर-हरसुंडी में बारिश बनी आफत, ग्रामीण बेहाल – बूढ़ी अम्मा बोलीं: खून के आँसू रो रहे हैं

0

ब्रेकिंग…हमीरपुर

हरसुंडी में बारिश बनी आफत, ग्रामीण बेहाल – बूढ़ी अम्मा बोलीं: खून के आँसू रो रहे हैं,

हमीरपुर ज़िले से एक बेहद दर्दनाक तस्वीर सामने आई है।

सरीला ब्लॉक के हरसुंडी गांव में भीषण बारिश ने ऐसा कहर बरपाया कि पूरा गांव तालाब में तब्दील हो गया।

चार घंटे की तेज़ बारिश ने ग्रामीणों की पूरी गृहस्थी डुबो दी।

घरों में रखा बीज, अनाज और राशन सब पानी में बह गया।

चार कच्चे मकान ढह गए, एक दर्जन घरों में चूल्हे तक नहीं जल पा रहे हैं।

गांव की एक बुजुर्ग महिला—बूढ़ी अम्मा—की आंखों में आंसू थे।

उन्होंने कहा, “साहब, अब कैसे करें बुवाई, कैसे जिएं? सब डूब गया।”

गांव के लोग बालू खदान संचालक और प्रधान की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं।

आरोप है कि ट्रकों के रास्ते के लिए जलनिकासी का रास्ता बंद कर दिया गया, जिससे पूरा गांव जलमग्न हो गया।

अब बड़ा सवाल ये है कि क्या कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि हरसुंडी गांव की सुध लेगा?

यह तस्वीरें हैं हमीरपुर के सरीला ब्लॉक के हरसुंडी गांव की, जहां भीषण बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह ठप कर दिया है।

लगातार चार घंटे की बारिश से गांव की गलियों में पानी का सैलाब बह निकला और देखते ही देखते चार कच्चे मकान धराशायी हो गए।

हर तरफ पानी—रसोई से लेकर आंगन तक, सब कुछ डूब गया। अनाज, राशन, बच्चों की किताबें, बीज—सबकुछ बह गया।

ग्रामीणों का कहना है कि पानी निकासी के लिए बनाई गई पुलिया को बालू खदान संचालक और प्रधान की मिलीभगत से अवरुद्ध कर दिया गया था, जिससे जलभराव विकराल हो गया।

कैमरे के सामने गांव की बूढ़ी अम्मा फूट-फूटकर रोती दिखीं।

कांपती आवाज़ में बोलीं – “हम गरीबन का सब बह गओ, अब चूल्हा कहां जलेगा बेटा?”

मीडिया में खबर आने के बाद एसडीएम बलराम गुप्ता ने नायब तहसीलदार और राजस्व टीम को मौके पर भेजा।

पुलिया की सफाई करवाई गई, लेकिन नुकसान हो चुका था।

अब प्रशासन लापरवाह सचिव और प्रधान पर कार्रवाई की बात कह रहा है—लेकिन सवाल है: क्या ये सिर्फ कार्रवाई का ड्रामा है या गांव वालों को मिलेगा असली इंसाफ?

देहरादून-उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है

0

ब्रेकिंग….देहरादून

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है,

जिसमें देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी, रुद्रप्रयाग और चमोली जैसे जिले शामिल हैं।

इन जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए हैं, जो भारी बारिश और संभावित बाढ़ की चेतावनी देते हैं।

*प्रभावित जिलों की सूची:*

– *देहरादून*: येलो अलर्ट, भारी बारिश की संभावना

– *नैनीताल*: ऑरेंज अलर्ट, बहुत अधिक वर्षा की संभावना

– *बागेश्वर*: ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका

– *टिहरी*: येलो अलर्ट, भारी बारिश की संभावना

– *रुद्रप्रयाग*: येलो अलर्ट, भारी बारिश और भूस्खलन की संभावना

– *चमोली*: येलो अलर्ट, भारी बारिश और भूस्खलन की संभावना

*प्रशासन की तैयारी:*

– देहरादून में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

– बागेश्वर में भी स्कूल बंद रखे गए हैं।

– प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए तैयार हैं

लखनऊ-थाना मलिहाबाद क्षेत्र में गाड़ी में बैठा कर हरदोई रोड पर महिला के साथ हुई लूट का पुलिस में किया खुलासासंभल-"NO HELMET NO FUEL" अभियान के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई कीसंभल-पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की बैठक में पति-पत्नी के विवाद सुलझाए गएलखनऊ-रेसर तैनात टी एस आई अजय सिंह पर अवैध वसूली करने के लगे "गंभीर" आरोपलखनऊ-आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा हैसंभल-जुनावई CHC में SHO और चिकित्सा अधीक्षक के बीच नोक-झोंक हुईअयोध्या-जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामाचार्य महाराज के नेतृत्व में हवन पूजन शिव जी का दुग्धाभिषेक का हो रहा आयोजनअयोध्या-राज्य मंत्री जसवंत सैनी अयोध्या पहुंचे और रामलला का दर्शन कियासंभल-समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का किया गया आह्वानसंभल-DM, SP ने "थाना समाधान दिवस" के अवसर पर की जनसुनवाईसंभल-देर रात अज्ञात कारणों से विधुत पोल में लगी आगशाहजहांपुर-पैगंबर मोहम्मद साहब और मुस्लिम धार्मिक ग्रंथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद माहौल खराब हो गयाआगरा-क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटनाएं जनता में आक्रोशआगरा-चलती-चलते एर्टिगा कार में अचानक भीषण आगसिद्धार्थनगर-खून से लतपथ बाग में मिली युवक की लाशसंभल-कोर्ट ने आजीवन कारावास और 20-20 हजार रुपये के अर्थदंड से किया दंडितसंभल-जनपद में "NO HELMET NO FUEL" अभियान के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई कीआगरा-यमुना पुल पर पहुंच युवक ने खड़ी की बाइक और लगा दी यमुना में छलांगपीलीभीत-जनपद के नेपाल बॉर्डर सीमा पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव के निर्देशन में एसएसबी,पीएसी एवं थाना माधोटांडा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के दृष्टिगत सतर्क निगरानी एवं और फुट पेट्रोलिंग की जा रही है।आगरा-धरना प्रदर्शन के दौरान दिव्यांगों ने किया आत्मदाह का प्रयास