ब्रेकिंग….मैनपुरी
DM द्वारा प्राथमिक विद्यालय औचक पहुंचने पर हड़कंप, लगाई शिक्षा की पाठशाला,
मैनपुरी के प्राथमिक विधालय सिकंदरपुर में जर्ज़र इमारत में विद्यालय संचालक की सूचना पर जिलाधिकारी अंजनी कुमार ने विद्यालय का औचक निरिक्षण किया है, जिलाधिकारी के अचानक विधालय पहुंचने पर हड़कंप मच गया।
जिलाधिकारी ने जहां जर्ज़र कमरे को खाली कराकर बच्चों को दूसरे क्लास में शिफ्ट कराया तो वहीं विधालय में शिक्षा की पाठशाला भी लगाई।
जिलाधिकारी ने क्लास में पहुंचकर बच्चों से सीधे सवाल किये तो वहीं ब्लैकबोर्ड पर बच्चों से जोड़ घटाने भी कराये।
विधालय में 67 बच्चों के रजिस्ट्रेशन दिखने के बाद जिलाधिकारी ने प्राचार्य को फटकार भी लगाई और बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए भी निर्देशित किया।
जिलाधिकारी द्वारा विधालय के औचक निरिक्षण से शिक्षा विभाग में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली।
