ब्रेकिंग….पीलीभीत
भाजपा की योगी जी की सरकार में सरकारी भूमि पर दबंगों के द्वारा किए जा रहे हैं कब्जे।
सरकारी खलिहान की जमीन पर अवैध रूप से दबंग ने किया कब्जा।
दबंग कब्ज़ा कर बना रहा खलियान की सरकारी भूमि पर अपना मकान।
लापरवाही के चलते सरकारी भूमि पर दबंग ने नींब भरकर बना ली दीवारें।
अधिकारियों को गुमराह कर दिखा रहा है बैनामा।
दबंग के पास गाटा संख्या 88 का बैयनामा है और गाटा संख्या 87 पर खलियान की जमीन पर कर लिया है कब्जा।
पहले भी दबंग बुंदा के खिलाफ 120 बी की कार्रवाई हो चुकी।
ग्रामीण ने लिखित रूप से की शिकायत।
नगरीय सहगवा में भी सरकारी जमीन मकान बनाकर पर हो चुका है कब्जा।
मिलीभगत के चलते तहसील प्रशासन खलिहान की भूमि को दबंग से कब्जा मुक्त कराने में असफल।
पीलीभीत जनपद की तहसील अमरिया क्षेत्र के ग्राम मुरसेना वक्स का मामला।
