ब्रेकिंग…संभल
श्री रामलीला कमेटी के हिरदेश कुमार सरपंच को अध्यक्ष और बंशी वार्ष्णेय को महामंत्री बनाया गया।
बहजोई – श्री रामलीला कमेटी नया बाजार का गठन हुआ।
जिसमे हिरदेश कुमार सरपंच को अध्यक्ष और बंशी वार्ष्णेय,अमित कुमार को महामंत्री बनाया गया है।
जब कि सुरेंद्र कुमार को संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है, और ओमकार आढती को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
*नवनियुक्त पदाधिकारी*
– अध्यक्ष: हिरदेश कुमार सरपंच
– महामंत्री: बंशी वार्ष्णेय, अमित कुमार
– संयोजक: सुरेंद्र कुमार
– कोषाध्यक्ष: ओमकार आढती
*बैठक में मौजूद सदस्य*
– प्रदीप DR
– चंद्रपाल आढती
– अतुल आढती
– पदम
– नेताजी
– लोकेश मिल
– प्रमोद रोरा
– स्वतंत्रपाल
– राहुल शंकर मालबाबू
– बाबू अतुल जी
– जगदीश
– अनुज धर्मकांटा
– विकास RK
– दिनेश चंद्र
– डीसी मनीष
कमेटी के गठन के साथ ही रामलीला के आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
