ब्रेकिंग….रायबरेली
दिनदहाड़े फायरिंग से दहल गया क्षेत्र,
रायबरेली – आज स्वतंत्रता दिवस के दिन दुकान पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में दिनदहाड़े फायरिंग हो गई।
दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग हरचंदपुर कस्बे के रहने वाले अशोक और सुधीर के बीच हुई।
पहले दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई।
फायरिंग में आधा दर्जन से अधिक लोगों घायल हो गए।
फायरिंग की चपेट में कई प्रत्यक्षदर्शी भी घायल हो गए।
वारदात की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
फायरिंग की सूचना पर पुलिस महकमे के आलाधिकारी के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी जिला अस्पताल घायलों का हालचाल लेने पहुंचे।
घायलों में आनंद, मयंक, मोहम्मद इजहार, धीरेंद्र प्रताप सिंह, अजीत सिंह, अशोक कुमार सिंह, सोनू, राजेंद्र कुमार और आशुतोष का जिला अस्पताल में भर्ती है।
मौके पर जिला अस्पताल पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की सभी घायल खतरे से बाहर है।
आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें बनाई गई है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
