ब्रेकिंग….एटा
असरौली में सात मासूमों सहित 9 शव पहुंचते ही मची चीख-पुकार,
राजस्थान के दौसा जनपद में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एटा जनपद के श्रद्धालुओं की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
खाटू श्याम जी के दर्शन कर लौटते समय हुए इस हादसे में मृतकों के शव बुधबार देर शाम एटा पहुंचे।
गांव असरौली में एक साथ 9 शवों के पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। वहीं, दो मृतकों के शव फिरोजाबाद जनपद के गांव खेड़ा भेजे गए।
शवों के साथ मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, शीतलपुर ब्लॉक प्रमुख पुष्पेंद्र लोधी, भाजपा नेता प्रवेश लोधी व राजेश लोधी मौजूद रहे।
दुःख की इस घड़ी में मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी विधानसभा सत्र छोड़कर परिजनों से मिलने पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी।
शवों के गांव पहुंचने से पूर्व जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने परिजनों से भेंट कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है।
इस दौरान एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, एडिशनल एसपी राजकुमार सिंह, एसडीएम सदर विपिन कुमार मोर्य सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए।
पूरे गांव में मातम का माहौल है, लोग आंखों में आंसू और भारी मन से मृतकों को अंतिम विदाई देने की तैयारी कर रहे है।
