ब्रेकिंग संभल
बाढ़ के पानी में डूबे चार बच्चे एक की मौत तीन को सुरक्षित बाहर निकाला,
ग्रामीणों ने पानी में लापता छात्र को घंटों किया तलाश कई घंटे तलाश के बाद लापता छात्र का मिला शव,
छात्र की मौत से परिवार में मचा कोहराम,
मृतक अपने साथियों के साथ अपने घर से पशु चराने गया था जंगल में,
बाढ़ के पानी में सगै दो भाई सहित चार बच्चे नहाते समय गहरे पानी में डूबे थे,
पानी में किशोर के डूबने से गांव में मचा हड़कंप,
छोटे भाई को पानी में डूबा देख बचाने दौड़ा बड़े भाई की पानी में डूब कर हुई मौत।
