Tuesday, July 22, 2025
HomeIN24 Liveसंभल-संभल में जिला दिव्यांगता समिति की बैठक का आयोजन किया गया

संभल-संभल में जिला दिव्यांगता समिति की बैठक का आयोजन किया गया

ब्रेकिंग…..संभल

संभल में जिला दिव्यांगता समिति की बैठक का आयोजन किया गया,

जिसमें जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

*बैठक के मुख्य बिंदु:*

– *त्रिस्तरीय सर्वे*: जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने त्रिस्तरीय सर्वे के विषय में जानकारी दी।

– *प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र*: प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र की स्थापना पर चर्चा की गई।

– *वोटर लिस्ट सत्यापन*: वोटर लिस्ट सत्यापन को लेकर चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बूथ वार चेक किया जाए।

*दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं:*

– *सुगम्य भारत अभियान*: सुगम्य भारत अभियान के तहत किए जाने वाले कार्यों के विषय में चर्चा की गई और जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन कार्यालयों में दिव्यांगजन हैं, वहां व्हीलचेयर और रैंप की व्यवस्था की जाए।

– *निशुल्क परिवहन*: रोडवेज बसों और रेल में दिव्यांगजनों को निशुल्क परिवहन की सुविधा प्रदान करने पर चर्चा की गई।

*दिव्यांगजनों के लिए योजनाएं:*

– *मनरेगा*: जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मनरेगा के कार्यों में दिव्यांगजनों से भी कार्य लिया जाए और उनके माध्यम से ही मनरेगा के अंतर्गत पानी पिलाने का कार्य किया जाए।

– *स्वयं सहायता समूह*: जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि स्वयं सहायता समूह से भी दिव्यांग महिलाओं को जोड़ा जाए, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आए।

*अन्य निर्देश:*

– *दिव्यांग चौपाल*: जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक माह जनपद में दिव्यांग चौपाल का आयोजन किया जाए, जिससे दिव्यांगजनों की समस्या का निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके।

– *दिव्यांग पेंशन*: जिलाधिकारी ने दिव्यांग पेंशन को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

संभल-संभल में जिला दिव्यांगता समिति की बैठक का आयोजन किया गयासंभल-27 जुलाई 2025 को समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन किया जाएगासंभल-उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत अगस्त 2025 के लिए खाद्यान्न वितरण की तिथियां निर्धारित की गई हैंसंभल-जींस की पेंट्स के वाशिंग प्लांट पर प्रशासन ने मारा छापासंभल-हिन्दू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और सपा विधायक इकबाल महमूद के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की हैसंभल-सावन माह का दूसरे सोमवार को जलाभिषेक करने पहुंचे श्रृद्धालुसंभल-शिवालयों में भोर से ही बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचेआगरा-दशहरा घाट पर 72 वर्षीय बुजुर्ग ने की आत्महत्या की कोशिशआगरा-आगरा में सावन के दूसरे सोमवार के लिए भक्त परिक्रमा पर निकलेसंभल-संभल में कांवड़ियों की सेवा में लगी योगी की पुलिससंभल-सड़क हादसे में दूल्हा सहित आठ लोगों की मौत का मामलासंभल-प्रजापति सेवा समिति के तत्वाधान में महाराजा दक्ष जयंती और मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गयासंभल-थाना केला देवी पुलिस ने एक सराहनीय कार्य किया हैमथुरा-गोवर्धन बृज भूमि में ढाबा संचालक को मांस पकाते हुए पकड़ामथुरा-यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा ट्रक में घुसी कार,6 की मौतरायबरेली-तेज रफ्तार अनियंत्रित डंफर ने युवक को कुचला हुई मौतसंभल-एक सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई और तीन कांवड़िए घायल हो गएआगरा-धर्मांतरण करने वाले आरोपियों को आगरा पुलिस ने आज अदालत में पेश कर दिया हैसंभल-कलक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गईसंभल-जनपद में तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया