Tuesday, July 22, 2025
HomeIN24 Liveमथुरा-शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका की गला दबाकर की हत्या , हत्या कर...

मथुरा-शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका की गला दबाकर की हत्या , हत्या कर अपने आप को किया पुलिस के हवाले

ब्रेकिंग….मथुरा

शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका की गला दबाकर की हत्या , हत्या कर अपने आप को किया पुलिस के हवाले

मथुरा के शहर कोतवाली क्षेत्र की राधा नगर कॉलोनी में बुधवार को शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी।

उसने खुद ही फोन कर उसे कमरे पर बुलाया था।

हत्या के बाद वह कमरे का ताला लगाकर नशे की हालत में थाना कोतवाली क्षेत्र की कृष्णानगर चौकी पहुंच गया और पुलिस से बोला कि उससे गलती हो गई है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मौके घटना पर पहुंची पुलिस तो युवती का शव कमरे में पड़ा हुआ मिला।

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

सीओ सिटी भूषण वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि फतेहपुर सीकरी निवासी राहुल राजपूत कृष्णानगर बाजार में महिलाओं को मेंहदी लगाने का काम करता था करीब तीन साल पहले कृष्णानगर में कॉस्मेटिक की दुकान पर काम करने वाली मोनिका (22वर्षीय से उसकी जान पहचान हुई। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए।

दो माह पहले युवक ने प्रेमिका की कॉलोनी में ही एक कमरा किराए पर ले लियाथा यहीं पर दोनों मिलते रहते थे बुधवार को सुबह आरोपी ने मोनिका को मिलने के लिए कमरे पर बुलाया था।

सुबह 10 बजे दुकान जाने की बात कहकर घर से निकली मोनिका दुकान न जाकर सीधे राहुल से मिलने कमरे पर पहुंच गई यहां दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

विवाद के बाद युवक को इतना गुस्सा आया कि उसने प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

बरेली-पुलिस उपमहानिरीक्षक ने जनपद के विभिन्न थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा कीआगरा-भाजपा नेता की माँ की ट्रेन में अस्थियां हुई चोरीआगरा-दिल्ली से गिरफ्तार धर्मांतरण गैंग का साजिशकर्ता अब्दुल रहमान लाया गया आगरासंभल-मुस्लिम समाज और एसपी संभल ने कावड़ियों का सम्मान किया और उन्हें पुष्प वर्षा कर फल और जल वितरित कियाआगरा-पिनाहट घाट चंबल नदी पर पहुंचे हजारों काँवडियेसंभल-रात्रि में ड्रोन उड़ने के मामलों के मद्देनजर एसपी कृष्ण विश्नोई का बड़ा कदमआगरा-18 बांग्लादेशी घुसपैठियों को हुआ तीन साल का कारावासआगरा-पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंगपीलीभीत-पुलिस के द्वारा ₹50000 के इनामी ठग को गिरफ्तार किया गया हैलखनऊ-इंदिरा नगर में एक युवक की हत्या का खुलासा हुआ हैलखनऊ-सराय माली खां की कंघी टोला इलाके में फूटा जनता का गुस्सालखनऊ-लखनऊ में भाजपा कार्यकर्ता ने अखिलेश यादव के खिलाफ पोस्टर लगाया हैलखनऊ-बीकेटी थाना क्षेत्र में घर में अकेली पाकर नाबालिक हिन्दू लड़की से दुष्कर्म करने की कोशिश की गईलखनऊ-राजधानी लखनऊ का हुसैनगंज पॉवर हाउस बना शराब पीनें का अड्डालखनऊ-मौलाना सज्जाद नोमानी से स्वामी प्रसाद मौर्य ने की मुलाकातसिद्धार्थनगर-बरांव शरीफ में स्थित सूफी हजरत शाह मुहम्मद यार अली का 59वां सालाना उर्स शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआसंभल-संभल में जिला दिव्यांगता समिति की बैठक का आयोजन किया गयासंभल-27 जुलाई 2025 को समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन किया जाएगासंभल-उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत अगस्त 2025 के लिए खाद्यान्न वितरण की तिथियां निर्धारित की गई हैंसंभल-जींस की पेंट्स के वाशिंग प्लांट पर प्रशासन ने मारा छापा