ब्रेकिंग….झारखंड
डॉ देवेश ने ग्रहण किया डीएस का पदभार,कहा मरीजो को बेहतर सुविधा मुहैया कराना मेरी पहली प्राथमिकता.
साहिबगंज जिले के सदर अस्पताल के नए डीएस के रूप में डॉ देवेश कुमार ने पदभार ग्रहण किया।
इसके उपरांत उन्होंने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया।
वहीं निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में जर्जर बेड को बदलते हुए एक सौ बेड तैयार करने एवं हर दिन सभी बेड पर साफ़-सुथरा चादर बिछाने का निर्देश दिया।
डीएस ने ओपीडी,आईपीडी,सेंट्रल लैब समेत सभी विभागों का जायजा लिया।
और उन्होंने कहा कि यहाँ आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
वहीं उन्होंने कहा की वह अस्पताल की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे।
साथ ही उन्होंने अस्पताल मैनेजर को निर्देश दिया की वे अस्पताल की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखे।
