ब्रेकिंग….संभल
भारत विकास परिषद शाखा मंगलम का बाल संस्कार शिविर आज हुआ संपन्न,
संभल – सिल्वरस्टोन सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहजोई के प्रांगण में आज भारत विकास परिषद के तत्वाधान में चल रहे आठवें दिन सर्वप्रथम श्री हनुमान चालीसा का सुंदर संगीत मय पाठ किया गया श्री हनुमान जी और सीताराम जी के भजन सुनाए गए तत्पश्चात स्वामी विवेकानंद और भारत माता के चित्र के सम्मुख अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
बाल संस्कार शिविर में 8 दिन तक निरंतर डांस के अलावा अन्य गतिविधियों जैसे मेडिटेशन, योग, वैज्ञानिक यज्ञ ,मोबाइल रहित बच्चों के खेलकूद, कराओके पर गीत संगीत, जूडो कराटे एवं धार्मिक गतिविधियों को सिखाया गया।
कार्यक्रम में बच्चों ने योग प्रदर्शन डांस प्रदर्शन, मेडिटेशन और योग के अनेक अभ्यास प्रदर्शन करे, साथ ही मोबाइल रहित खेल का प्रदर्शन किया सभी उपस्थित सदन में जोरदार तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया।
सभी प्रतिभागियों के लिए सर्टिफिकेट और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में राहुल वार्ष्णेय एडवोकेट, संभव जैन, विनीत कुमार सर्राफ ,राजीव कुमार सिंह, सुनील कुमार रस्तोगी ,जिला समन्वयक सोमप्रकाश बाष्णेय,कपिल दीवाना,नवीन कुमार वार्ष्णेय, सन्दीप शर्मा ,एकांश गुप्ता, तुषार प्रजापति,साधना गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दिवाकर गुप्ता ने और सफल संचालन लव कुमार आर्य ने किया।।
