ब्रेकिंग….शाहजहांपुर
IPS अफसर दीक्षा भावरे की पहल पर SP ने थाने में किया जिले के पहले शिशु गृह का उद्घाटन
शाहजहांपुर – पूरे उत्तर प्रदेश में अकेला एक ऐसा जिला बनेगा जहां हर थाने में सूंदर और आकर्षक शिशु गृह होंगे जिसमें ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों के बच्चों और पीड़ित महिलाओं के छोटे बच्चे आराम कर सकेंगे और खेल सकेंगे।
शिशु गृह को खेल खिलौने से सजाया गया है।
आज आईपीएस अफसर दीक्षा भावरे की पहल पर पुलिस अधीक्षक ने थाने में जिले के पहले शिशु गृह का उद्घाटन किया।
पुलिस का कहना है कि अगले कुछ दिनों में हर थाने में शिशु गृह बनकर तैयार हो जाएंगे।
दरअसल अक्सर तस्वीरों में देखा जाता है कि ड्यूटी पर तनाव महिला पुलिसकर्मी अपने छोटे बच्चों के साथ ड्यूटी करती हैं।
जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
आईपीएस अफसर दीक्षा भवरे ने पहल करते हुए सभी थानों में शिशु गृह बनाने की योजना बनाई है।
जिसकी शुरुआत आज तिलहर थाने से की गई है।
शिशु गृह को बेहतरीन ढंग से सजाया गया है।
यहां बच्चों के खेलने और सोने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
इन सभी शिशु *ग्रह* का खर्चा थाने स्तर पर वहन किया जाएगा।
बच्चों की देखभाल के लिए हर थाने में बने शिशु गृह के लिए केयरटेकर की तनाती की जाएगी।
ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के बच्चे यहां खेल सकेंगे और आराम कर सकेंगे।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी का कहना है कि आईपीएस अफसर दीक्षा भवरे की पहल पर आज इसकी शुरुआत की गई है।
इसके बाद अगले कुछ दिनों में जिले भर के सभी थानों में सुंदर और आकर्षक शिशु गृह खोले जाएंगे।
यहां न सिर्फ महिला पुलिसकर्मियों के छोटे बच्चे खेल और आराम कर सकेंगे बल्कि फरियादियों और पीड़ित महिलाओं के बच्चे भी रखे जा सकेंगे।
