आगरा हादसा अपडेट
प्लेन हादसे में आगरा के दंपत्ति होने का मामला
प्लेन में सवार नीरज के भाई और बहन आगरा से अहमदाबाद के लिए हुए रवाना
पहले दिल्ली और उसके बाद फ्लाइट से पहुंचेंगे अहमदाबाद
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में पसारा सन्नाटा
घटना के बाद से घर पर जुटे है ग्रामीण
बहुत ही मिलनसार है नीरज,गांव आने पर सब से मिलकर ही जाता था वापस
घटना की जानकारी के बाद से घरों में नहीं जले है चूल्हे
ग्रामीणों ने बताया कि 1995 में छोड़ दिया था आगरा
लेकिन आगरा से नहीं छोड़ा था लगाव,सबके चहते थे नीरज और उनकी पत्नी अपर्णा।
