ब्रेकिंग संभल
31 मई को हुईं युवती की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,
युवती को युवती के पिता और भाई ने उतारा था मौत के घाट,
प्रेम प्रसंग को लेकर पिता और भाई थे नाराज,
हत्या कर युवती को घर के कमरे मे लटका दिया था भाई और पिता ने,
हत्या का युवती के प्रेमी पर आरोप लगा कर कराया था केस दर्ज,
पिता और भाई ने हत्या छिपाने के लिए की स्वास्थ्य बिभाग के फार्मेसिट मधुर आर्य से पीएम रिपोर्ट बदलबाने की सेटिंग,
स्वास्थ्य बिभाग का फार्मेसिस्ट मधुर आर्य चलाता है पीएम रिपोर्ट बदलने का रैकेट,
पुलिस ने फार्मेसिस्ट मधुर आर्य और मृतक युवती के पिता और भाई सहित किया चार आरोपियों को गिरफ्तार,
थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव हेमदपुर का था मामला।
