ब्रेकिंग संभल
PWD की सड़क पर बनी अवैध मस्जिद और दरगाह को मुस्लिम समुदाय तोड़ रहा खुद,
सड़क चौड़ीकरण में बाधा बनी अवैध मस्जिद,
दरगाह और मंदिर के हिस्से को भी तोड़ा जा रहा,
प्रशासन ने एक माह पूर्व अवैध निर्माण तोड़ने के आदेश किए थे जारी,
PWD द्वारा पहले ही जारी किया जा चुका है नोटिस,
ईद उल जुहा के बाद मुस्लिम समाज के लोग मस्जिद और दरगाह के हिस्से को तोड़ रहे खुद,
दरगाह के सामने मंदिर का हिस्सा भी आया सड़क की जद मे,
हिस्से को हिंदू समाज के लोग खुद तोड़ रहे मंदिर के हिस्से को,
SDM डॉ. वंदना मिश्रा, तहसीलदार और प्रशासनिक टीम मौके पर,
हयात नगर थाना क्षेत्र के बहजोई संभल रोड लहरा अड्डे का मामला।
