ब्रेकिंग….संभल
24 नवंबर को हुई हिंसा मे पुलिस पर ईट पत्थर फेंके जाने का मामला.
पुलिस पर फेकें गये ईट पत्थरों को एकत्र कर शहर मे दो चौकियों का किया जा रहा निर्माण.
चौकी दीपासराय व चौकी हिन्दुपुर खेड़ा मे पथराव वाली ईट इत्यादि सामग्री का किया जा रहा प्रयोग.
जिन ईंटों से 24 पुलिस कर्मी सहित 29 अफसर घायल हुए उन्ही ईंटों से चौकी तैयार कर शहर की सुरक्षा की जायेगी.
संभल हिंसा के बाद बनाई जा रही सुरक्षा हेतु पुलिस चौकी,अब तक शहर मे चार चौकी का किया निर्माण शुरू।
