ब्रेकिंग…..संभल
10 दिनो में हुई 3 चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं कर पाई बहजोई पुलिस,
लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर बदमाश पुलिस को दे रहे चुनौती
पुलिस ने जल्द ही चोरी की घटनाओं का खुलासा करने का किया दावा
संवाददाता बहजोई
संभल – जहां एक ओर अज्ञात बदमाश पुलिस को चुनौती देते हुए एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
तो वहीं पुलिस को इन चोरी की घटनाओं का खुलासा करना भी एक चुनौती बन गई है।
पिछले 10 दिन में बदमाश 3 सूने घरों को निशाना बनाते हुए लाखों का सामान ले जा चुके हैं।
तो वही दूसरी ओर पुलिस अब तक इन घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
हालांकि पुलिस जल्द ही चोरी की घटनाओं का खुलासा करने का दावा कर रही है।
नगर में बीते 10 दिनों मे लगातार बदमाश सूने घरों को निशाना बना रहे हैं और कोतवाली पुलिस को चुनौती देते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
एक ओर पुलिस चोरी की घटनाओं को नहीं रोक पा रही है।
तो वहीं दूसरी ओर तमाम कोशिशें के बावजूद पुलिस ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर बनकर उन्हें सिर दर्द दे रहे हैं।
24 फरवरी को एसपी दफ्तर से 100 मीटर की दूरी पर सौरभ कुमार की कोल्ड ड्रिंक की दुकान से बदमाश 1लाख 10 हजार की नगदी 2लाख 40 हजार की कोल्ड ड्रिंक समेटकर फरार हो गए।
तो वहीं 27 फरवरी को चोरों ने चितौरा रोड निवासी शेर मोहम्मद पुत्र बिंदु मास्टर के सूने घर को निशाना बनाया था।
जहां से 12 लाख के जेवर सहित 14 लाख का सामान चुराकर चोर फरार हो गए थे।
इसके बाद उन्होंने 1 मार्च को रोहतक में रह रहे राजू श्रीवास्तव के सूने घर को निशाना बनाया।
जहां से वह 5 लाख के सोने चांदी के जेवर उडाकर फरार हो गए थे।
लगातार हुई इन 3 चोरी की घटनाओं से नागरिकों में दहशत है।
यह चोरी की घटना पुलिस का सिर दर्द बनी हुई है।
तो बदमाशों की गिरफ्तारी भी पुलिस को चुनौती बनी हुई है।
*बयान*
सीओ बहजोई डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने दावा किया कि सभी चोरी की घटनाओं का खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।चोरी गया सामान भी बरामद किया जाएगा।
