ब्रेकिंग….संभल
संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान वर्क के बिना नक्शे पास कराएं मकान निर्माण का मामला.
मामले में अधिवक्ता द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया है साक्ष्य रखने को और समय दिया जाए,
सपा सांसद जियाउर्रहमान वर्क को एक सप्ताह की और मोहलत दी गई,
संभल एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया साक्ष्य नहीं देने पर ₹500 का अर्थ दंड देकर 17 फरवरी तक समय दिया गया,
एसडीएम ने बताया कि कई बार उनको ऐसा अवसर दिया जा चुका है साक्ष्य को पर्याप्त अवसर,
17 फरवरी को उनका पक्ष के आने बाद निर्णय लिया जाएगा आगे क्या कार्रवाई की जाएगी…एसडीएम वंदना मिश्रा।
![](https://in24live.in/wp-content/uploads/2025/02/1000327853.jpg)