ब्रेकिंग….संभल
DSM शुगर मिल के मंदिर में धूमधाम से कृष्ण भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई।
तीन दिवसीय पूजन कराते हुए, भगवान कृष्ण की मूर्ति के साथ शुगर मिल कॉलोनी में रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के पूरे परिवार के साथ कलश यात्रा निकाली गई, मंगल गीत, भक्ति गीत में झूमते हुए सभी भक्तों ने भगवान कृष्ण को याद किया।
तीसरे दिन भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करा कर विधिपूर्वक हवन कराने के बाद भंडारा कराया गया जिसमें पूरी फैक्ट्री के अधिकारी और कर्मचारी सपरिवार के अलावा किसानों के साथ जो भी फैक्ट्री में था सभी ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
पूजन में मुख्य रूप में देवेंद्र पाठक और पूजा पाठक ने कराया पंडित के रूप में आचार्य शिवभक्त शर्मा ने पूजन कराया।
शुगर मिल के यूनिट हेड आशीष कुमार शर्मा और उनकी पत्नी श्रीमती पारुल शर्मा, ओजश शर्मा के अलावा इकबाल सिंह, राजन कुमार दीक्षित, अमित अग्रवाल,संजीव कुमार, सुधीर त्यागी, अवतार सिंह, अंचल बिंदल, संतोष कुमार, संजीव आई टी, अमित चौहान, अजीत सिंह, देवानंद तिवारी, पंकज गुप्ता, देवेंद्र मलिक, ऋतुराज सिंह, लवीश कुमार, निर्भय सिंह सिद्धार्थ शर्मा, विमलेश त्रिपाठी , ध्रुव चौधरी, आशुतोष राय, मृदुल शर्मा, महावीर सिंह, महिलाओं में निशा अग्रवाल, सिखा त्यागी,इंदु बिंदल, अंशु, शैली सिंह, निधि तिवारी, मंजू, सुषमा, रंजू, रीना अहलावत,रिद्धिमा, अंजली, वैशु, पलक इत्यादि उपस्थित थे।
![](https://in24live.in/wp-content/uploads/2025/02/1000321066-1024x461.jpg)