ब्रेकिंग….लखनऊ
तहसील मलिहाबाद क्षेत्र के सहीजना गांव और जलामऊ गांव में किया गया अवैध मिट्टी खनन,
थाना रहीमाबाद क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन सनी ठाकुर के द्वारा किया गया रहीमाबाद पुलिस को भी कमीशन दी गई थी,सूत्र द्वारा,
बृहस्तिपथ वर रात को देर रात अवैध मिट्टी खनन किया गया था जिसकी तत्काल खबर व्हाट्सएप ग्रुप पर चलाई गई थी,
उसके बावजूद रहीमाबाद पुलिस के इतने हौसले बुलंद की खनन चलने दिया,
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रहीमाबाद पुलिस को मोटी रकम पहुंचाई गई थी,
रहीमाबाद क्षेत्र में अवैध पेड़ों के कटान और खनन करना हो तो रहीमाबाद पुलिस को पहले मिलना पड़ता है उनका कमीशन पहले पहुंचना पड़ता है,
रहीमाबाद पुलिस को जब कोई अवैध कार्य करते हुए ट्रैक्टर ट्राली और डंपर पकड़ लेते हैं तब कहते हैं खनन विभाग कार्रवाई कर सकता है हम नहीं कर सकते हैं,
जब वहीं पर खनन इंस्पेक्टर से बात की जाती है वहां से जवाब मिलता है कि हमने कोई खनन करने का परमिशन या रॉयल्टी यहां से नहीं जारी की गई है,
यह सब रहीमाबाद पुलिस खुद अपने हौसले पर करवाती है,
एक तरफ लखनऊ जिला अधिकारी सख्त कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ मलिहाबाद तहसील के क्षेत्र रहीमाबाद में रात होते ही हरे पेड़ और खनन करने वाले खनन माफिया और वन माफिया के हौसले बुलंद हो जाते हैं,
इसलिए की रहीमाबाद पुलिस उनसे गहरी मेलजोल रखे हुए,
अवैध कामों की सेटिंग करवाते हैं थाना रहीमाबाद के कारखास शैलेंद्र यादव, जब कोई खनन माफिया कमीशन नहीं पहुंचा पता है तो उसको थाने में बैठा दिया जाता है,
रंजीत यादव नामक खनन माफिया को रहीमाबाद थाने में बैठा दिया गया था इसलिए की रहीमाबाद पुलिस को दिए गए वादे पर उनका कमीशन नहीं पहुंचाया गया था,
थाने में बैठकर तब उसने पैसा दिया तब उसको छोड़ गया था उमाशंकर दरोगा ने बैठाया था,
अब देखना होगा तहसील मलिहाबाद के एसडीएम कब और कितनी करवाई अपने क्षेत्रीय लेखपाल से करवाते हैं।