ब्रेकिंग….लखनऊ
जोन-7 में ट्रेड लाइसेंस नहीं बनवाने पर मॉडल शॉप सील,
कई दुकानदारों से वसूली गई ट्रेड लाइसेंस की 01 लाख 73 हजार रुपये फीस,
नगर निगम की टीम ने मुंशीपुलिया स्थित मॉडल शॉप को सील कर दिया,
तिवारी गंज में स्थित दूसरी मॉडल शॉप के भवन का हाउस टैक्स नहीं जमा होने पर उसे भी सील किया गया,
टीम ने क्षेत्र में कई अन्य कमर्शियल भवनों पर कार्रवाई की गई,
ऐसे में टीम ने 01 लाख 73 हजार रुपये ट्रेड लाइसेंस फीस के तौर पर शनिवार को जमा किया।