ब्रेकिंग….नोएडा
CEO लोकेश एम के निरीक्षण के दौरान सेक्टर 63, एक्सप्रेसवे, 16A, सेक्टर 35 और सेक्टर 62 में गंदगी का अंबार पाया गया,
CEO ने अफसरों पर गुस्से का इज़हार करते हुए सड़क पर जमकर फटकार लगाई,
साफ-सफाई की जिम्मेदारी वाली एजेंसी को ब्लैकलिस्ट किया गया और तीन एजेंसियों पर 4-4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया,
सीनियर मैनेजर गौरव बंसल का वेतन रोकने और SM पर प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्रवाई की गई।