ब्रेकिंग….संभल
बीजेपी नेता के गोली मरने के फर्जी सड़यंत्र में पुलिस द्वारा तीन निर्दोष लोगों को जेल भेजना का मामला…
बीजेपी नेता पर फर्जी हमले के षड्यंत्र में शामिल होने के आरोप में CJM कोर्ट ने CO समेत 10 पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश किए जारी,
13जनवरी तक जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के आदेश किए जारी,
पुलिस पर 3 बेगुनाहों को जबरन फंसा कर जेल भेजने का आरोप,
40 दिन तक जेल में रहे थे तीनों बेगुनाह,
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत के बाद मामले की दोबारा जांच होने पर बेगुनाह निकले थे पीड़ित,
चंदोसी कोतवाली क्षेत्र का मामला।