ब्रेकिंग….ललितपुर
IN24Live की खबर का हुआ दमदार असर, हरकत में आया नगर पालिका प्रशासन
नजाई बाजार में अस्थाई दुकानदारों द्वारा नगर पालिका भूमि पर अवैध कब्जा, राहगीरों/आम जनता, सब्जी खरीदने वालों द्वारा कुछ कहने पर दुकानदारों द्वारा की जाती है बदसलूकी, झगड़ा करने के लिए आमादा हो जाते हैं।
नगर पालिका द्वारा चेतावनी दी गई और आवागमन के लिए रास्ता छोड़कर दुकानों को लगाने हेतु कहा गया महीनों,वर्षों से रखें वाहनों को हटवाया गया।
कहीं कहीं तो लोहे की जाली लगाकर चारों तरफ से बंद करके ताला लगाकर अवैध कब्जा कर लोहे की जालियों द्वारा ताले बंद पाए गए एवं वहीं पर कहीं-कहीं दुकानों के आगे बिना अनुमति के सीमेंटेड – शोरूम छोटे-छोट चबूतरे निर्माण कर चल रहे हैं धंधे ।
पार्क बने हैं, शो पीस हो रही है दुर्दशा ।
