ब्रेकिंग संभल
विकसित उत्तर प्रदेश 2047अभियान के अंतर्गत उठो बढ़ो करो निर्माण,
अमृत काल का यह अभिमान संभल में हुआ कार्यक्रम,
जनपद संभल में विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान के अंतर्गत उठो बढ़ो करो निर्माण।
अमृत कल का यह अभियान।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमिश्नर मुरादाबाद मंडल अंजनेय कुमार सिंह ने बताया 2047 तक विकसित होगा उत्तर प्रदेश।
उन्होंने कहा अपने मोबाइल ऐप से कोड स्कैन करें और सुझाव फार्म पर जाकर अपना सुझाव साझा करें।
कार्यक्रम डी.आर रिसॉर्ट बहजोई में संपन्न हुआ कार्यक्रम।
