ब्रेकिंग…लखनऊ
झूलेलाल घाट पर गणेश विसर्जन के दौरान प्रतिष्ठित अखबार के फोटोग्राफर के साथ घटी घटना।
शराब पीकर गोमती नदी में विसर्जन करने आए लोगों को पीएसी के रोकने की कवरेज में घटी घटना।
पीएसी और शराब पीकर विसर्जन करने आए लोगों के बीच हो रहे विवाद की फोटो खींचने पर घटी घटना।
शराब पीकर गणेश विसर्जन करने आए लोगों ने फोटोग्राफर को साथियों संग मिलकर दिया धक्का।
फोटोग्राफर धक्का से गड्ढे में पड़े कांच पर गिरने से हुआ घायल, दी गई तहरीर।
फोटोग्राफर के घायल होने के दौरान गणेश विसर्जन करने आए धक्का देने वाले लोग मौके से फरार।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार करने का कर रही दावा।
हसनगंज थाना क्षेत्र स्थित झूलेलाल घाट पर गोमती में गणेश विसर्जन के दौरान का मामला।।
