ब्रेकिंग…सिद्धार्थनगर
डुमरियागंज पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने किया फ्लैग मार्च।
डुमरियागंज में आगामी 5 सितम्बर को मनाए जाने वाले ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के उद्देश्य से पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला।
थाना प्रभारी डुमरियागंज श्री प्रकाश यादव की अगुवाई में निकाले गए इस फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में पुलिस व सीआरपीएफ जवान शामिल रहे।
फ्लैग मार्च डुमरियागंज के कस्बा हैल्लोर और बेवा कस्बा सहित प्रमुख मार्गों से होकर गुज़रा।
फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि पर्व को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
