ब्रेकिंग….सिद्धार्थनगर
खाध एवं औषधि विभाग की छापामारी ।
जिला सिद्धार्थनगर का खाद्य एवं औषधि विभाग कितना अच्छे से काम करता है उसकी एक मिसाल है डुमरियागंज में एक रेस्टोरेंट पर करवाई से पता चलता है।
एक महीने पहले एक व्यक्ति ने igrs करके शिकायत की कि अवध रेस्टोरेंट बैदौला चौराहे से उसने चिकन फ्राई पार्सल मंगाया खोला तो उसमें कीड़े रेंग रहे थे।
रेस्टोरेंट पर शिकायत करने पर कोई सुनवाई न होने पर भुक्त भोगी ने igrs पर शिकायत कर दी।
एक महीने के बाद खाद्य विभाग की नींद से जागा और दिखावे के लिए सैंपल लिए गए लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि होटल वालों को पहले से ही पता था इस लिए तैयारी पूरी थी।
खाद्य विभाग सिद्धार्थ नगर की कार्यशैली ऐसी ही है पिछले दिनों एक मिठाई की दुकान पर छापा मार था जंहा उनके सामने ही दिखाई दिए थे कीड़े 2 कुंतल नकली मिठाई को नष्ट करवाया गया लेकिन कमाल की बात है न गोदाम सील हुआ न दुकान बल्कि जनता में जहर बेचने की पूरी आजादी दे दी गई।
मिठाई प्रतिष्ठान पर कई मामले हुए लेकिन ले देकर हर बार छोड़ दिया जाता है।
शिकायत पर सिर्फ दिखावे की करवाई होती है या राजनीतिक दबाव में कभी कभी हनक बनाई जाती है।
खाद्य विभाग की ईमानदारी का मुंह बोला सबूत क्या काम है कि शिकायत के एक महीने के बाद छापेमारी का ड्रामा किया जाता है सेम्पल लेकर ठंडे बस्ते में रख दिया जाता है।
