ब्रेकिंग सिद्धार्थनगर
डुमरियागंज मे खुले ट्रांसफार्मर में चिपका 11 वर्षीय बालक”
सिद्धार्थनगर जिले के डुमारियागंज में बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने,खुले में रखा ट्रांसफार्मर।
बकरी के लिए पत्ता तोड़ने गया 11 वर्षीय बच्चा ट्रांसफार्मर में चिपका।
स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को छुड़ाया गया।अल्तमश पुत्र इरशाद 11 वर्षीय के रूप में हुई पहचान।
हालत गंभीर देख सीएससी बेंवा से मेडिकल कालेज बस्ती लिए किया गया रेफर।
नगर पंचायत डुमरियागंज के वार्ड नंबर 15 गांधीनगर का है मामला।
