ब्रेकिंग संभल
संभल के सपा बिधायक इक़बाल महमूद और पूर्ब मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ न्यायालय मे किया गया प्रार्थना पत्र दाखिल,
सावन माह मे दोनों नेताओं द्वारा कावंड लाने बाले शिव भक्तों को लेकर की गईं अभद्र टिप्पड़ी,
दोनों नेताओं ने कावड़ यात्रा मे गुंडे और मवाली शामिल होने को लेकर दिया था बयान,
दोनों नेताओं के खिलाफ बयान देकर धार्मिक भावनायें आहत करने और दंगा भड़काने का लगाया गया है आरोप,
पत्र दाखिल कर न्यायालय से दोनों के खिलाफ केस दर्ज करने की गईं मांग,
बहजोई निवासी सिमरन गुप्ता ने चंदौसी स्तिथ न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीनियर डिवीजन एमपीएमएलए कोर्ट मे दाखिल किया पत्र।
