ब्रेकिंग…अयोध्या
समाजवादी पार्टी महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में किसानों व अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा।
समाजवादी पार्टी की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सरोज यादव के नेतृत्व में दर्ज़नो महिलाओं ने सिविल लाइन स्थित प्रेस क्लब मे किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम सदर को संबोधित ज्ञापन सौपा।
वहीं जिला महिला जिला अध्यक्ष सरोज यादव ने बताया कि किसानो की जिस तरह से खाद को लेकर समस्याएं हैं बहुत बड़ी समस्या है इसका समाधान जल्द से जल्द होना चाहिए और और वोट चोरी पर भी कहा कि निष्पक्ष चुनाव हो वही कहा की हमने भारत निर्वाचन आयोग को जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा।
इस ज्ञापन में, हमने सरकार द्वारा लागू किए गए एसआईआर को हटाने, 18 हजार वोट कटिंग की जांच करने, और किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध कराने की मांग की है।
हमने यह भी मांग की है कि सरकार किसानों को सही तरीके से यूरिया प्रदान करे, सिंचाई करे, पानी और बिजली की व्यवस्था करे, और वोट चोरी को बंद करे।
हमने यह भी कहा है कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं, तो हम अगली बार इससे भी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर, हमने कहा कि सरकार पूरी तरह से तानाशाही कर रही है और उनको चाहिए कि वे किसानों की मांगों को मानें।
हमने यह भी कहा कि हमारा विरोध प्रदर्शन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण होगा, लेकिन अगर हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं, तो हम मजबूर होंगे इसको ओर भी बड़े रूप में करने के लिए।
