ब्रेकिंग….पीलीभीत
79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाल वाटिकाओं का किया गया उद्घाटन।
पीलीभीत जनपद में विकासखंड ललौरी खेड़ा के प्राथमिक विद्यालय मकरंदपुर में बाल वाटिका का ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह गंगवार के द्वारा किया गया फीता काटकर उद्घाटन।
इस बाल बाटिका में 3 साल से लेकर 6 साल के बच्चे अपनी प्रारंभिक शिक्षा लेंगे।
इस बाल वाटिका में 3 साल से 6 साल के बच्चों के लिए हैं खेल खिलौने,
अब मर्ज हुए विद्यालय नहीं होंगे बंद,मर्ज हुए विद्यालयों को बाल वाटिकाओं में किया जा रहा है तब्बील।
