ब्रेकिंग….संभल
अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर इंटरमीडिएट कॉलेज बहजोई में मनाया गया योग दिवस,
संभल – भारतीय जनता पार्टी बहजोई नगर मंडल के तत्वाधान में नगर के इंटरमीडिएट कॉलेज बहजोई में योग दिवस 21 जून को मनाया गया और नगर अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने कहा कि योग अब केवल व्यक्तिगत साधना नहीं, बल्कि एक वैश्विक आंदोलन बन चुका है,जिसे संयुक्त राष्ट्र,WHO और अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अपना चुकी हैं।
उन्होंने “Yoga for Earth, One Health” थीम का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत केवल अपने लिए नहीं,बल्कि सम्पूर्ण विश्व के कल्याण के लिए चिंतित रहता है।
“वसुधैव कुटुम्बकम्” की भावना के साथ भारत ने योग को विश्व पटल पर एक शांति और संतुलन का माध्यम बना दिया है।
योग दिवस पर योग शिक्षक एड. योगराज तथा लव शर्मा सहित विकास वार्ष्णेय,कन्हैया लाल वार्ष्णेय,प्रेमशंकर कश्यप,सुमित कुमार वार्ष्णेय,आशीष कुमार,राजपाल प्रजापति, डॉ रश्मि वार्ष्णेय,गिरीश गिहार,नीरज वार्ष्णेय,भुवनेश कुमार शरद,नीरज श्रीवास्तव,प्रमोद कुमार डीसी,शिवम गोयल,प्रदीप कुमार बिल्ला,अमित वार्ष्णेय,विजय यादव,कपिल गोयल,तनुज वार्ष्णेय,सुषमा दुवे,राधा दिलेर,शिखा गुप्ता,रामप्रकाश मुनीम जी,संतोष श्रीवास्तव,कौशल वार्ष्णेय,खेलेंद्र कुमार,सुधीर वार्ष्णेय,धर्मपाल डीपी सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपाई ने योग किया।
