ब्रेकिंग संभल
देर रात्रि मे मेंथा फर्म पर एसआईबी टीम का छापा,
रात्रि तक टीम दस्तावेजों की करती रहीं जाँच पड़ताल,
आंसू वंसल की मेंथा फर्म पर कर चोरी को लेकर मारा था छापा,
टीम दस्तावेजों की करेगी जाँच पड़ताल,
असिस्टेंट कमिश्नर रणन्जय कुमार के निर्देशन मे हुईं कार्यवाही,
पिछले सप्ताह भी टीम ने दूसरी मेंथा फर्म पर छापा मार कर पकड़ी थीं कर चोरी जमा कराई थीं रकम,
चंदौसी कोतवाली क्षेत्र का मामला।
