ब्रेकिंग…..संभल
संभल का स्वास्थ्य महकमा एक बार फिर से सुर्खियों में,
महिला चिकित्सक ने सीएससी चिकित्सा प्रभारी पर लगाए अस्पताल के कार्य दबाव बनाकर शारीरिक शोषण व मानसिक उत्पीड़न के आरोप,
पीड़िता की शिकायत पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की चार सदस्य टीम गठित,
जांच के दायरे में फसेंगे सीएससी प्रभारी, तो गिरेगी गाज,
उत्तर प्रदेश में सरकार कानून व्यवस्था दुरुस्त करने में लाख कोशिशें करें लेकिन कुछ नुमाइंदे सरकार की जीरो ट्रॉलेंस की नीति को धब्बा लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं,
ऐसा ही एक मामला संभल रजपुरा CHC से सामने आया है,
जहां एक महिला CHO ने रजपुरा CHC चिकित्सा प्रभारी समेत तीन लोगों पर अस्पताल के कार्य का दबाव बनाकर शारीरिक शोषण व मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है,
जिसकी शिकायत पीड़िता ने जिले के अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल और महिला आयोग से की है,
लेकिन पीड़िता का आरोप है कि लगभग एक महा बीत जाने के बावजूद अभी उसे न्याय नहीं मिला है,
जिसके लिए पीड़िता अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा रही है,
साथ ही पीड़िता का कहना है कि उसे बार बार बयानों के लिए बुलाया जाता है लेकिन आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है,
हालांकि इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक ने चार सदस्य टीम गठित कर जांच को आगे बढ़ा दिया है जिसमें टीम ने पीड़िता समेत आरोपियों के बयान दर्ज किए है,
वही पीड़िता का आरोप है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरोपियों का ही पक्ष लेकर उसे डांट फटकार रहे हैं जिससे पीड़िता को उनसे न्याय की उम्मीद नहीं है वही पीड़िता लगातार आरोपियों पर कार्रवाई की मांगकर रही है,
हालांकि सीएमओ ने मुख्य आरोपी सीएससी प्रभारी का दूसरी जगह स्थानांतरण कर दिया है,
वहीं सूत्रों की मानें तो इस पूरे मामले में आरोपियों पर बड़ी कार्यवाही हो सकती है।
