Friday, July 25, 2025
HomeIN24 Liveसंभल-राजकीय महाविद्यालय में तीन दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

संभल-राजकीय महाविद्यालय में तीन दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

ब्रेकिंग…..संभल

राजकीय महाविद्यालय में तीन दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन।

संभल के जुनावई राजकीय महाविद्यालय में चल रहे 3 दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को समापन हो गया।

आपको बताते चलें कि 7 अप्रैल को रोवर्स रेंजर्स के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ जिला संगठन कमिश्नर स्काउट मोहित कुमार एवं ट्रेनिंग काउंसलर प्रिंस शर्मा की उपस्थिति में रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर शिप्रा एवं रोवर्स प्रभारी डॉ अवधेश कुमार ने स्काउट गाइड के ध्वज को फहराकर किया था.

प्रशिक्षण शिविर में महाविद्यालय के रोवर्स एवं रेंजर्स को स्काउट इतिहास झंडा गीत नियम प्रतिज्ञा ताली बजाना बाया हाथ मिलाना गांठ बंधन ध्वज शिष्टाचार टोली निर्माण सिटी के संकेत प्राथमिक सहायता तंबू बनाना मंकी ब्रिज आदि का निर्माण करना सिखाया गया |

बुधवार को तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ संपन्न किया गया इस का शुभारंभ कार्यक्रम के संरक्षक प्राचार्य प्रोफेसर यज्ञ देव शर्मा तथा रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर शिप्रा एवं रोवर्स प्रभारी डॉक्टर अवधेश कुमार की उपस्थिति में किया गया महाविद्यालय के रोवर्स एवं रेंजर्स ने चार टोलियों मैं विभाजित होकर तंबू निर्माण कार्य नदी नालों को पार करने के लिए मंकी बज सीमित साधनों से झूला निर्माण शारीरिक प्रदर्शन कमल निर्माण तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया रोवर्स रेंजर्स में रेंजर्स में शेर टोली ने प्रथम स्थान लिया कोयल रेंजर्स टोली ने द्वितीय स्थान एवं मोर रेंजर्स टोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ

कार्यक्रम प्राचार्य प्रोफेसर यागदेव शर्मा के मार्गदर्शन में संचालित हुआ रोबोट प्रभारी डॉक्टर अवधेश और रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर शिप्रा ने कार्यक्रम की व्यवस्था देखी इस अवसर पर डॉक्टर विजय कुमार डॉक्टर विमल कुमार डॉक्टर हेमंत कुमार अतुल कुमार अखिलेश यादव राजकुमार आदि मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

संभल-बहजोई में बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैआगरा-सावन मास में भगवान शिव के 11000 पार्थेश्वर शिवलिंगों का पूजन और अभिषेक किया गयासंभल-तीज क्वीन प्रतियोगिता में स्वाति वार्ष्णेय के सिर सजा तीज क्वीन का ताजसंभल-तमंचा दिखा कर युवती के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ़्तारगाजियाबाद-नगर पंचायत सिरसी के चेयरमैन कौसर अब्बास की नई स्कॉर्पियो एन गाड़ी में आग लग गईसंभल-संभल में शिक्षामित्रों ने अध्यापक से शिक्षामित्र बनाए जाने के विरोध में काला दिवस मनाया और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कियाआगरा-अज्ञात वाहन ने पीछे से सवारियों से भरे टेम्पो में मारी टक्करमेरठ-द आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में श्रावण मास के दौरान भगवान शिव की पूजा और रुद्राभिषेक का आयोजन किया गयासंभल-DM की अध्यक्षता में पशुधन विभाग की समीक्षा बैठकआगरा-शराबियों के झगड़े में गई दुकानदार की जानसिद्धार्थनगर-धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में एक इन्टरकॉलेज के प्रबंधक को पुलिस ने जेल भेज दिया हैसंभल-जनपद के पीएम श्री जवाहर नवोदय विधालय मे देर रात हुआ हंगामाआगरा-आर्थिक तंगी से जूझ रहे शीशा कारीगर ने मौत को लगाया गलेआगरा-धर्मांतरण मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस ने तीन आरोपियों को और किया गिरफ्तारआगरा-बाह मार्ग पर भीषण सड़क हादसामथुरा-थाना कोतवाली पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया हैसंभल-संभल में गंगा में उफान आया हैआगरा-खबर किरावली क्षेत्र के गांव दूरा से हैसंभल-पातलेश्वर मंदिर में वीआईपी दर्शन का मामलाआगरा-थाना अछनेरा क्षेत्र के रायभा रोड स्थिति खेतों में मिला शव