Saturday, April 19, 2025
HomeIN24 Liveसंभल-राजकीय महाविद्यालय में तीन दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

संभल-राजकीय महाविद्यालय में तीन दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

ब्रेकिंग…..संभल

राजकीय महाविद्यालय में तीन दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन।

संभल के जुनावई राजकीय महाविद्यालय में चल रहे 3 दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को समापन हो गया।

आपको बताते चलें कि 7 अप्रैल को रोवर्स रेंजर्स के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ जिला संगठन कमिश्नर स्काउट मोहित कुमार एवं ट्रेनिंग काउंसलर प्रिंस शर्मा की उपस्थिति में रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर शिप्रा एवं रोवर्स प्रभारी डॉ अवधेश कुमार ने स्काउट गाइड के ध्वज को फहराकर किया था.

प्रशिक्षण शिविर में महाविद्यालय के रोवर्स एवं रेंजर्स को स्काउट इतिहास झंडा गीत नियम प्रतिज्ञा ताली बजाना बाया हाथ मिलाना गांठ बंधन ध्वज शिष्टाचार टोली निर्माण सिटी के संकेत प्राथमिक सहायता तंबू बनाना मंकी ब्रिज आदि का निर्माण करना सिखाया गया |

बुधवार को तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ संपन्न किया गया इस का शुभारंभ कार्यक्रम के संरक्षक प्राचार्य प्रोफेसर यज्ञ देव शर्मा तथा रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर शिप्रा एवं रोवर्स प्रभारी डॉक्टर अवधेश कुमार की उपस्थिति में किया गया महाविद्यालय के रोवर्स एवं रेंजर्स ने चार टोलियों मैं विभाजित होकर तंबू निर्माण कार्य नदी नालों को पार करने के लिए मंकी बज सीमित साधनों से झूला निर्माण शारीरिक प्रदर्शन कमल निर्माण तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया रोवर्स रेंजर्स में रेंजर्स में शेर टोली ने प्रथम स्थान लिया कोयल रेंजर्स टोली ने द्वितीय स्थान एवं मोर रेंजर्स टोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ

कार्यक्रम प्राचार्य प्रोफेसर यागदेव शर्मा के मार्गदर्शन में संचालित हुआ रोबोट प्रभारी डॉक्टर अवधेश और रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर शिप्रा ने कार्यक्रम की व्यवस्था देखी इस अवसर पर डॉक्टर विजय कुमार डॉक्टर विमल कुमार डॉक्टर हेमंत कुमार अतुल कुमार अखिलेश यादव राजकुमार आदि मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

गोरखपुर-तेज बारिश के बावजूद सीएम योगी ने जारी रखा जनसेवा का अनुष्ठानआगरा-सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर आगरा पहुंचे अखिलेशसंभल-CMO ने किया CHC गुन्नौर का निरीक्षणसंभल-विश्व हिंदू परिषद संभल में बंगाल की घटना को लेकर भारी आक्रोशआगरा-नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भाजपा युवा मोर्चा उतरा सड़को परहमीरपुर-नीला ड्रम अब बना गिफ्ट, नवदम्पति को दोस्तों ने शादी के दौरान गिफ्ट मे दिया नीला ड्रमसंभल-इंग्लिश मीडियम स्कूलों में निजी प्रकाशकों की पुस्तकों से पढ़ाते मिले गुरुजी, स्कूलों पर लटकी कार्रवाई की तलवारसंभल-संभल हिंसा से जुड़े एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तारसंभल-मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारा नकली मोबिल फैक्ट्री पर छापासंभल-सरकारी अभिलेख तैयार करने बालों को फर्जी पोर्टल बना कर देने बाला आरोपी गिरफ्तारसंभल-संभल मे जगद्गुरु रामभद्राचार्य का बयानसंभल-संभल में दर्दनाक सड़क हादसासंभल-साप्ताहिक श्री राम कथा का भव्य आयोजन का शुभारम्भसंभल-बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती" के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजनसंभल-संभल में डीएम के निर्देश पर नोडल ने 19 अवैध क्लीनिकों को किया सीलसंभल-मुरादाबाद जिले की SOG ने नगर में मारा छापासंभल-संभल हिंसा के बाद पहली बार हनुमान जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रासंभल-संभल का स्वास्थ्य महकमा एक बार फिर से सुर्खियों मेंआगरा-आगामी 12 अप्रैल को घड़ी रामी में होने वाले आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन में अलर्टसंभल-राजकीय महाविद्यालय में तीन दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन