ब्रेकिंग संभल
जनपद के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुईं मुठभेड़,
मुठभेड़ में दो लुटेरों के लगीं गोली घायल अवस्था में किया गिरफ़्तार,
दोनों लुटेरों का एक साथी भी किया गया गिरफ़्तार,
बहजोई कोतवाली क्षेत्र में एक लुटेरे बदमाश और थाना बनियाठेर क्षेत्र में भी हुईं एक लुटेरे बदमाश के साथ मुठभेड़,
दोनों थाना क्षेत्रों की मुठभेड़ में गिरफ़्तार बदमाशों ने एक सप्ताह पूर्व बाइक लूट कर दो स्थानों पर की थीं लूट,
मुठभेड़ के दौरान दो सिपाहियों के भी लगीं गोली,
बदमाश और घायल सिपाहियों को भेजा गया सरकारी अस्पताल।
कोतवाली बहजोई और थाना बनियाठेर क्षेत्र के जंगल का मामला।

