Wednesday, September 10, 2025
Home Blog Page 8

संभल-जिला प्रोबेशन कार्यालय में डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया का अचानक निरीक्षण हुआ, जिससे कार्यालय में हड़कंप मच गया

0

ब्रेकिंग…संभल

जिला प्रोबेशन कार्यालय में डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया का अचानक निरीक्षण हुआ, जिससे कार्यालय में हड़कंप मच गया।

इस दौरान डीएम ने बाबू नाशिर और एकांश पर विधवा महिला से रिश्वत लेने का आरोप पाया।

*कार्रवाई के विवरण:*

– डीएम ने दोनों को जांच होने तक कार्यालय से हटाने के आदेश दिए हैं

– आरोपों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

*कार्यालय निरीक्षण:*

– डीएम ने कार्यालय के कार्यों और अभिलेखों का निरीक्षण किया

– कार्यालय की स्वच्छता और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए

*डीएम की कार्रवाई:*

– डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने कार्यालय में अनियमितताओं पर कड़ी कार्रवाई करने का संकेत दिया है

– कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ डीएम की यह कार्रवाई मानी जा रही है

संभल-न्यायलय ने आजीवन कारावास और 36,000 रुपये के अर्थदंड से किया दंडित

0

ब्रेकिंग संभल

न्यायलय ने आजीवन कारावास और 36,000 रुपये के अर्थदंड से किया दंडित,

संभल में एक बड़े मामले में पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते न्यायालय ने एक बड़ा फैसला सुनाया है।

दिनांक 02.06.2022 को थाना धनारी में दर्ज एक मामले में अभियुक्त पवन पुत्र रामप्रकाश निवासी कौआखेड़ा को दोषी पाया गया है।

*मामले की जानकारी:*

– अभियुक्त पवन पर आरोप था कि उसने अपनी पत्नी की अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए हत्या कर दी थी

– इस मामले में पुलिस ने धारा 498ए, 304बी, 323 भादवि व ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया था

*न्यायालय का फैसला:*

– विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट संभल ने अभियुक्त पवन को दोष सिद्ध पाते हुए आजीवन कारावास और 36,000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है

– न्यायालय के इस फैसले से पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद है

*पुलिस की भूमिका:*

– पुलिस ने इस मामले में प्रभावी पैरवी की और न्यायालय में मजबूत साक्ष्य प्रस्तुत किए

– पुलिस की इस कार्रवाई से दहेज प्रथा के खिलाफ एक कड़ा संदेश गया है

संभल-डीएम, एसपी ने बारिश के मद्देनजर नालों और पुलियाओं का स्थलीय निरीक्षण किया

0

ब्रेकिंग…संभल

डीएम, एसपी ने बारिश के मद्देनजर नालों और पुलियाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने नगर पालिका चंदौसी क्षेत्र में बारिश के मद्देनजर नालों और पुलियाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने सीकरी गेट, सलीम की पुलिया, सुभाष रोड और गौशाला रोड का जायजा लिया।

*निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देश:*

– पुलियाओं के किनारे सुरक्षा के दृष्टिगत आड़ की व्यवस्था की जाए

– नालों को जाल द्वारा ढकवाया जाए ताकि समय-समय पर साफ-सफाई की जा सके

– उप जिलाधिकारी चंदौसी को नगर क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर नालों और नालियों की स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया गया

*कार्रवाई की निगरानी:*

– जिलाधिकारी ने शीघ्र ही नालों को जाल से ढकवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया

– कोई भी नाला खुला नहीं रहना चाहिए और नालों की साफ-सफाई भी सुनिश्चित की जाए

*निरीक्षण में उपस्थित अधिकारी:*

– उप जिलाधिकारी चंदौसी आशुतोष तिवारी

– नायब तहसीलदार

– नगर पालिका चंदौसी अध्यक्ष लता वार्ष्णेय

– संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे

अयोध्या-24 घंटे के अंदर युवती की हत्या का खुलासा एस एसपी गौरव ग्रोवर ने किया

0

ब्रेकिंग….अयोध्या

24 घंटे के अंदर युवती की हत्या का खुलासा एस एसपी गौरव ग्रोवर ने किया।

अयोध्या में कैंट थाना क्षेत्र में युवती की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

पुलिस की जांच में सामने आया कि हत्या युवती के दूसरे प्रेमी राजीव यादव ने की थी।

जबकि, प्रारंभिक जांच में संदेह एक अन्य प्रेमी आलोक निषाद पर जताया जा रहा था।

वही मामले का खुलासा एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किया है। हत्या के मामले की जानकारी मीडिया को दी।

दरअसल, राजीव यादव ने पुलिस को गुमराह करने के लिए युवती के मोबाइल में कॉल फॉरवर्डिंग आलोक निषाद के नंबर पर कर दी थी।

इसी कारण हर कॉल आलोक निषाद के पास जाती रही और पुलिस कंफ्यूज होती रही।

पुलिस को तब बड़ा सुराग मिला, जब घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर ईंट के नीचे दबा युवती का मोबाइल बरामद हुआ।

फोन ऑन था और कॉल फॉरवर्डिंग की सच्चाई उजागर हो गई।

इसके बाद घटनास्थल से थोड़ी दूर एक बाग में राजीव यादव को पकड़ने के लिए पुलिस ने घेराबंदी की।

इस दौरान उसने एक दरोगा की रिवॉल्वर छीनकर भागने की कोशिश की।

लेकिन, पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई।

घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसके बाद राजीव ने पहले युवती से दुष्कर्म किया।

फिर उसी के सलवार से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।

उस पर हत्या और दुष्कर्म के गंभीर मामले दर्ज किए गए हैं।

पुलिस अब पूरे घटनाक्रम की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।

संभल-संभल में दबंगो का कहर का मामला

0

ब्रेकिंग..संभल

संभल में दबंगो का कहर का मामला,

शराब के नशे में चौराहे पर दबंगों ने एक युवक के साथ जमकर की थी मारपीट,

मारपीट वाले युवको को पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल,

कल दबँगो द्वारा युवक की पिटाई करते वीडियो हुआ था सोशल मीडिया पर वायरल,

बहजोई कोतवाली के इस्लामनगर चौराहे का था पूरा मामला।

ललितपुर-25000 का इनामी फरार अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे किया गिरफ्तार

0

ब्रेकिंग….ललितपुर

25000 का इनामी फरार अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे किया गिरफ्तार।

( सुरेंद्र कुमार) लोगों से कूटरचित तरीके से धोखाधड़ी करके लोगों के हड़पे लाखों रुपया।

उक्त अभियुक्त के विरुद्ध बजाज कंपनी के द्वारा कूट रचित दस्तावेज तैयार करके 1,71,01,703 रुपया कि क्षति पहुंचने कि तहरीर दी गई थी।

मामला जिला ललितपुर का है।

संभल-तेज बारिश का कहर,तेज बारिश के बाद उफ़नकर बह रहें नाले में डूबकर बच्ची की मौत

0

ब्रेकिंग…संभल

तेज बारिश का कहर,तेज बारिश के बाद उफ़नकर बह रहें नाले में डूबकर बच्ची की मौत,

200 मीटर बही बच्ची आधा घंटे बाद मिली, माता-पिता के साथ जात लगाने मंदिर आई, परिजनों में मचा कोहराम

थाना रायसत्ती मौहल्ला क्षेत्र के रायसत्ती मंदिर के माता के थान के बाहर नाले की घटना।

संभल-जल भराव बना सिपाही रजनीश की मौत का कारण

0

ब्रेकिंग संभल

जल भराव बना सिपाही रजनीश की मौत का कारण,

ऑन ड्यूटी तैनात सिपाही रजनीश कुमार की नाले मे गिर कर मौत,

मेला कोतवाली मे तैनात था मृतक सिपाही रजनीश कुमार,

नगर मे जल भराव अत्यधिक होने के कारण नही दिखा नाला,

नाले मे गिरने पर नहीं निकल सका सिपाही नाले से बाहर हुई मौत,

सिपाही की मौत से पुलिस विभाग में शोक का माहौल,

चंदौसी कोतवाली क्षेत्र का मामला।

हमीरपुर-मनचले युवक की युवती ने की सरेआम पिटाई

0

ब्रेकिंग..हमीरपुर

मनचले युवक की युवती ने की सरेआम पिटाई,

युवक सोशल मीडिया में करता था युवती पर अश्लील कमेंट,

युवक की हरकतों से क्षुब्ध हो कर युवती ने युवक को सिखाया सबक,

मनचले युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल,

वायरल वीडियो मौदहा कस्बे के रागौल स्टेशन का बताया जा रहा।

रायबरेली-घर के अंदर जुआं खेलते वीडियो हुआ वायरल

0

ब्रेकिंग रायबरेली

घर के अंदर जुआं खेलते वीडियो हुआ वायरल,

ताश के पत्तों पर लगाई जा रही रुपयों की बाजी

ताश के पत्तों के साथ महिलाएं भी हैं शामिल

आधा दर्जन से अधिक लोग जुआं खेलते वीडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा वायरल वीडियो।

संभल-संभल में स्थापित होगी ATS की यूनिट, संभल हिंसा के बाद शासन ने लिया निर्णयपीलीभीत-पीलीभीत में घटी एक ऐसी घटना जिसे सुनकर दिल दहल जाएसंभल-थाना बनियाठेर क्षेत्र के ग्राम अकरोली में दो दिन पूर्व हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासासंभल-बहजोई में काजल एजेन्सीज पर खाद्य विभाग का छापाआगरा-यमुना के रौद्र रूप से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्तआगरा-गोकुल नगर में यमुना का पानी पहुंचासंभल-छेड़छाड़ की शिकायत से आहत होकर युवक ने खाया जहरीला पदार्थलखनऊ-राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर पर हमलासंभल-संभल में डिवाइडर से टकराने के बाद आईएफटीएम मुरादाबाद के छात्र की मौतसंभल-संभल में दर्दनाक सड़क हादसा तीन लोगों की मौके पर मौतरायबरेली-युवाओ में नहीं थम रहा शस्त्र प्रदर्शन का खुमारलखनऊ-परिवहन विभाग की सख्ती जारीआगरा-आगरा में हुआ बड़ा हादसा, यमुना को निहारते कई लोग यमुना में गिरेसंभल-चंदौसी गणेश चौथ के मेले में झूलों का खतरनाक खेलसंभल-थाना धनारी में एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी हैसंभल-बच्चों के विवाद को लेकर हो रहा था दो पक्षो मे विवादलखनऊ-UP T20 लीग का फाइनल मैच आज,इकाना स्टेडियम पहुंचे सीएम योगीलखनऊ-लखनऊ पारा थाना क्षेत्र LDA की बड़ी कार्यवाहीसिद्धार्थनगर-गिट्टी से लदे लारी ट्रेलर ने बाइक सवार को मारी टक्करआगरा-आगरा में धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम की प्रवचन सभा हुई निरस्त