Tuesday, July 22, 2025
Home Blog Page 57

हमीरपुर-नीला ड्रम अब बना गिफ्ट, नवदम्पति को दोस्तों ने शादी के दौरान गिफ्ट मे दिया नीला ड्रम

0

ब्रेकिंग…हमीरपुर

नीला ड्रम अब बना गिफ्ट, नवदम्पति को दोस्तों ने शादी के दौरान गिफ्ट मे दिया नीला ड्रम,

जयमाला के बाद दूल्हा-दुल्हन को दोस्तों ने स्टेज पर भेंट किया नीला ड्रम,

हमीरपुर जनपद निवासी दूल्हा शैलेन्द्र राजपूत दुल्हन सीमा राजपूत को मिला अनोखा गिफ्ट

दोनों की 16 अप्रैल को लवमैरिज हुई है शादी,

दोस्तों के द्वारा ड्रम गिफ्ट किए जाने से हास्यास्पद हुआ शादी का माहौल,

शादी का वीडियो शोशल मीडिया पर हुआ वायरल,

जनपद के कस्बा राठ के दादा गार्डन मे हुआ विवाह समारोह।

संभल-इंग्लिश मीडियम स्कूलों में निजी प्रकाशकों की पुस्तकों से पढ़ाते मिले गुरुजी, स्कूलों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

0

ब्रेकिंग…..संभल

इंग्लिश मीडियम स्कूलों में निजी प्रकाशकों की पुस्तकों से पढ़ाते मिले गुरुजी, स्कूलों पर लटकी कार्रवाई की तलवार।

संभल – कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में जिला शुल्क नियामक समिति की बैठक हुई जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशा पर जनपद सम्भल में संचालित समस्त CBSC तथा आई.सी.एस.ई सेकेंडरी सीनियर सेकेंडरी कुल 34 स्कूलों में निर्धारित एनसीईआरटी एससीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों का प्रयोग, संस्थाओं द्वारा छात्र एवं छात्राओं से लिए जाने वाले शुल्क , यूनिफॉर्म, अन्य बिन्दुओं पर जनपद के 34 अधिकारियों को लगाया गया था।

22 विद्यालयों की आख्या रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है तथा अन्य की भी शीघ्र प्राप्त हो जाएगी।

बैठक में विद्यालय वार समीक्षा की गयी।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि अधिकांश विद्यालयों में निजी प्रकाशकों की पुस्तकें संचालित होना पाया गया तथा विद्यालयों में बिना जिला शुल्क नियामक समिति के अनुमोदन के शुल्क बढोत्तरी का मामला भी संज्ञान में आया है।

जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से वार्ता करें एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों को लेकर तथा उन्होंने कहा कि आज ही जिन विद्यालयों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आ पायी है वह आ जाए।

जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी को समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सम्मिलित किया जाए।

बैठक में सभी विद्यालयों की रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम निर्णय लेने को लेकर सहमति बनी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी सम्भल वंदना मिश्रा,जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार , वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रवीण कुमार, हिन्द इंटर कॉलेज सम्भल के प्रधानाचार्य विनोद कुमार खन्ना, एवं अभिभावक बबीता पाण्डेय एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

संभल-संभल हिंसा से जुड़े एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

ब्रेकिंग संभल

संभल हिंसा से जुड़े एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

गिरफ्तार आरोपी पर पथराव आगजनी और पुलिस पर फायरिंग करने का आरोप,

24 नवंबर के दिन दूसरे सर्वे को लेकर हुई थी हिंसा,

गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल,

थाना नख़ासा क्षेत्र का मामला।

संभल-मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारा नकली मोबिल फैक्ट्री पर छापा

0

ब्रेकिंग संभल

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारा नकली मोबिल फैक्ट्री पर छापा,

मोके से भारी मात्रा में नकली मोबिल और पेकिंग का सामान बरामद,

ब्रांडेड कम्पनी के नाम से किया जा रहा था नकली मोबिल पेकिंग,

पुरानी बंद पड़ी बिल्डिंग में चल रहीं थीं नकली मोबिल बनाने की फैक्ट्री,

बिल्डिंग पर लगा हुआ था स्कूल का बोर्ड चल रहीं थीं नकली मोबिल की फैक्ट्री,

पुलिस कर सकती है कल बडा खुलासा,

फिलहाल पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी,

थाना बनिया ठेर क्षेत्र का मामला।

संभल-सरकारी अभिलेख तैयार करने बालों को फर्जी पोर्टल बना कर देने बाला आरोपी गिरफ्तार

0

ब्रेकिंग संभल

सरकारी अभिलेख तैयार करने बालों को फर्जी पोर्टल बना कर देने बाला आरोपी गिरफ्तार,

पेन कार्ड, आधार कार्ड, मृत्यु शर्टिफिकेट आदि बनाए जाते थे फर्जी पोर्टल से,

गिरफ्तार आरोपी जिला हरदोई निवासी पोलटेक्निक का बताया जा रहा छात्र,

गिरफ्तार आरोपी फर्जी प्रिंट पोर्टल बनाकर बेचता था फर्जी अभिलेख बनाने बालों को,

गिरफ्तार आरोपी से फर्जी पोर्टल खरीद कर फर्जी आधार कार्ड बनाने बाले चार आरोपियों को पुलिस पहले ही भेज चुकी है जेल,

बहजोई कोतवाली क्षेत्र का मामला।

संभल-संभल मे जगद्गुरु रामभद्राचार्य का बयान

0

ब्रेकिंग संभल

संभल मे जगद्गुरु रामभद्राचार्य का बयान।

“संभल में होगा कल्कि अवतार”।

“संभल भगवान की जन्मभूमि है”।

“भगवान का दशम अवतार संभल में ही होगा”।

“जिले के जिलाधिकारी हमारे शिष्य हैं”.

“तीर्थस्थलों की खुदाई से अच्छा काम किया”।

“काशी, मथुरा और संभल तीनों का समय चकाचक”.

“यह हिंदू धर्म के लिए स्वर्णिम काल है”।

बहजोई नगर में श्री राम कथा के दौरान दिया बयान।

संभल-संभल में दर्दनाक सड़क हादसा

0

ब्रेकिंग संभल

संभल में दर्दनाक सड़क हादसा।

तेज रफ्तार रोडवेज बस और प्राइवेट बस की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत।

दोनों बसें सामने से हुई बुरी तरह क्षतिग्रस्त।

दो दर्जन से अधिक यात्री घायल कई की हालत गंभीर।

मौके पर मची चीख पुकार सूचना पर पहुंची पुलिस।

सभी घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती।

नखासा थाना क्षेत्र संभाल हसनपुर रोड का मामला।

संभल-साप्ताहिक श्री राम कथा का भव्य आयोजन का शुभारम्भ

0

ब्रेकिंग संभल

साप्ताहिक श्री राम कथा का भव्य आयोजन का शुभारम्भ,

सेकड़ो महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा,

जगद गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज कथा वाचक करेंगे श्री राम कथा की अमृत वर्षा,

नगर के सभी मोहल्ले से होकर गुजरी कलश यात्रा,

बहजोई कोतवाली क्षेत्र क़स्बा का मामला।

संभल-बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती” के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन

0

ब्रेकिंग….संभल

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती” के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन,

संभल – बहजोई महाविद्यालय, बहजोई में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में “स्वतंत्रता के अमृतकाल में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती” के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को बाबा साहब के जीवन, विचारों तथा उनके सामाजिक, राजनीतिक एवं शैक्षिक योगदान से परिचित कराना था।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। 

इसके पश्चात वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए डॉ. अंबेडकर के प्रेरणादायी जीवन पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनीतिशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य नेमपाल सिंह यादव ने कहा कि बाबा साहब का जीवन संघर्षों से भरा रहा। 

उन्होंने समाज में व्याप्त छुआछूत और भेदभाव का डटकर सामना किया, परंतु उन्होंने कभी हार नहीं मानी।

शिक्षा को अपना अस्त्र बनाकर वे न केवल एक सफल विद्वान बने, बल्कि भारत के संविधान निर्माता के रूप में विश्वविख्यात हुए।

बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा वैष्णवी ने बाबा साहब को भारतीय संविधान का शिल्पकार बताते हुए उनके योगदान को भावपूर्ण शब्दों में प्रस्तुत किया।

वहीं छात्रा हुज़ैमा ने विशेष रूप से महिलाओं के उत्थान में बाबा साहब की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि उन्होंने समाज के सबसे वंचित वर्गों को न्याय दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया।

कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग के प्रवक्ता रामतीरथ ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के दौर में छात्रों के पास शिक्षा प्राप्त करने के लिए अनेकों तकनीकी एवं भौतिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जबकि बाबा साहब ने अत्यंत कठिन परिस्थितियों में शिक्षा प्राप्त की और राष्ट्र निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ऐसे में आज का युवा अगर संकल्प ले तो किसी भी क्षेत्र में इतिहास रच सकता है।

कार्यक्रम का सफल संचालन समाजशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य संजय कुमार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जिनमें प्रमुख रूप से संजय कुमार, नेमपाल सिंह यादव, दीप्ति रानी, गौरव वार्ष्णेय, प्रीति शर्मा, पूजा शर्मा, तृप्ति आर्य, रामतीरथ, बलवीर सिंह, भगवान सिंह चौहान, भुवनेश कुमार, राजीव कुमार आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम का समापन बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने एवं उनके आदर्शों पर चलने के संकल्प के साथ हुआ।

संभल-संभल में डीएम के निर्देश पर नोडल ने 19 अवैध क्लीनिकों को किया सील

0

ब्रेकिंग संभल

संभल में डीएम के निर्देश पर नोडल ने 19 अवैध क्लीनिकों को किया सील.

स्वास्थ्य विभाग ने दो टीम बनाकर किये 19 अवैध क्लीनिक सील.

क्लीनिक सील पर अवैध अस्पताल संचालको मे हड़कंप.

जनपद के गुन्नौर तहसील क्षेत्र में लगातार झोलाछाप डॉक्टरों का देखने को मिल रहा था आतंक,

गुन्नौर तहसील क्षेत्र का मामला।

आगरा-भाजपा नेता की माँ की ट्रेन में अस्थियां हुई चोरीआगरा-दिल्ली से गिरफ्तार धर्मांतरण गैंग का साजिशकर्ता अब्दुल रहमान लाया गया आगरासंभल-मुस्लिम समाज और एसपी संभल ने कावड़ियों का सम्मान किया और उन्हें पुष्प वर्षा कर फल और जल वितरित कियाआगरा-पिनाहट घाट चंबल नदी पर पहुंचे हजारों काँवडियेसंभल-रात्रि में ड्रोन उड़ने के मामलों के मद्देनजर एसपी कृष्ण विश्नोई का बड़ा कदमआगरा-18 बांग्लादेशी घुसपैठियों को हुआ तीन साल का कारावासआगरा-पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंगपीलीभीत-पुलिस के द्वारा ₹50000 के इनामी ठग को गिरफ्तार किया गया हैलखनऊ-इंदिरा नगर में एक युवक की हत्या का खुलासा हुआ हैलखनऊ-सराय माली खां की कंघी टोला इलाके में फूटा जनता का गुस्सालखनऊ-लखनऊ में भाजपा कार्यकर्ता ने अखिलेश यादव के खिलाफ पोस्टर लगाया हैलखनऊ-बीकेटी थाना क्षेत्र में घर में अकेली पाकर नाबालिक हिन्दू लड़की से दुष्कर्म करने की कोशिश की गईलखनऊ-राजधानी लखनऊ का हुसैनगंज पॉवर हाउस बना शराब पीनें का अड्डालखनऊ-मौलाना सज्जाद नोमानी से स्वामी प्रसाद मौर्य ने की मुलाकातसिद्धार्थनगर-बरांव शरीफ में स्थित सूफी हजरत शाह मुहम्मद यार अली का 59वां सालाना उर्स शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआसंभल-संभल में जिला दिव्यांगता समिति की बैठक का आयोजन किया गयासंभल-27 जुलाई 2025 को समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन किया जाएगासंभल-उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत अगस्त 2025 के लिए खाद्यान्न वितरण की तिथियां निर्धारित की गई हैंसंभल-जींस की पेंट्स के वाशिंग प्लांट पर प्रशासन ने मारा छापासंभल-हिन्दू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और सपा विधायक इकबाल महमूद के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है